सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
अधिवक्ताओं ने प्रशासनिक न्यायमूर्ति को पत्र सौंपकर बुलंद की आवाज
मुहम्मद इमरान बक्शी (एडिटर/चीफ)
सोनभद्र। सदर तहसील परिसर में सोनभद्र बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा शुक्रवार को तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला गया वही जताया गया आक्रोश प्रशासनिक न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय प्रयागराज नामित ज्ञापन संबंधित को सौंपा गया।
सोनभद्र बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि विगत 2 दिन पूर्व लखनऊ न्यायालय परिसर में गोली मारकर पुलिस अभिरक्षा में हत्या कर दी गई जिसमें एक अबोध बालिका भी घायल हो गई जिससे प्रदेश के अधिवक्ताओं में स्वयं के व वाद कार्यों की सुरक्षा के बाबत काफी भाई व्याप्त है हर अधिवक्ता अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है जिस के संबंध में महोदय से निवेदन है कि हर न्यायालय परिसर में सुरक्षा हेतु कड़े इंतजाम किए जाएं तथा मुख्य गेट पर ऐसे यंत्र की व्यवस्था कराई जाए की अपराधिक चरित्र के लोगों को परिसर में प्रवेश से रोका जा सके ताकि अधिवक्ता निर्मित रूप से न्यायिक कार्य में अपना सहयोग कर सकें वही अधिक दावा अधिकारी सुरक्षा के बाबत न्यायालय परिसर में सुरक्षा हेतु तत्काल कड़े इंतजाम किया जाना जनहित में जरूरी है जिसको लेकर अधिवक्ता संगठन लामबंद होते हुए संगठन के पदाधिकारियों के नेतृत्व में प्रदर्शन कर आवाज बुलंद की गई इस मौके पर दिनेश दत्त पाठक, मनोज मिश्रा, आर पी चौधरी ,संजय कुमार पांडेय, अजीत त्रिवेदी, जय शंकर तिवारी, अनिल कुमार चौबे, अनुज कुमार, अरुण कुमार मिश्रा ,अनिल कुमार ,सादाब आलम, विमलेश पांडेय, नीरज पांडेय सहित आदि लोग मौजूद रहे।