आलोक सिंह (देश समाचार)
सोनभद्र-
जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक डा० यशवीर सिंह के निर्देश के क्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार के आदेश पर जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला शक्ति केन्द्र, वन स्टाप सेन्टर के समस्त अधिकारी/कार्मिक व मानव तस्करी रोधी इकाई सोनभद्र द्वारा अक्षय तृतीया पर सम्भावित बाल विवाह रोकथाम हेतु वन स्टाप सेन्टर लोढी मे चयनित हब पर उपस्थित रहते हुए समस्त अधिकारी/कार्मिक अपने अपने ब्लाक से समन्वय स्थापित करते हुए, चिन्हीत स्थानो से व अन्य स्थानों पर बाल विवाह रोकथाम हेतु सूचना प्राप्त किया जा रहा था जैसी ही किसी जगह से बाल विवाह होने की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल प्रभाव से टीम सम्बंधित से समन्वय स्थापित करते हुए मौकेपर पर पहुंच कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करेगी रोमी पाठक द्वारा बताया गया कि अभी तक बाल विवाह होने की सूचना किसी भी स्थान से प्राप्त नही हुई है वर्तमान समय में बाल विवाह की सूचना शून्य प्राप्त हुआ है ओ०आर०डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 मे जिला प्रोवेशन कार्यालय व पुलिस विभाग के सहयोग से कुल 15 बाल विवाह रोके गये थे और वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 मे अभी तक कुल 04 बाल विवाह रोके जा चूके हैं जिसमें नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही भी किया गया साथ मे यह भी बताया गया कि यदि आगे भी किसी को बाल विवाह होने की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल सम्बंधित थाने, ब्लाक, वन स्टाप सेन्टर, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति सोनभद्र टोल फ्री नम्बर 1098 या मोबाइल नम्बर9506918569,9305657632,9125 821153 व 8318953732 पर सूचित करें सूचना देने वाले ब्यक्ति का नाम गोपनीय रहेगा मौकेपर महिला कल्याण अधिकारी नीतू यति, संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, गायत्री दुबे, परामर्शदाता सुधीर कुमार शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता वीणा राव, आकांक्षा उपाध्याय,ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, विजय कुमार, मुख्य आरक्षी धनञ्जय यादव वन स्टाप सेन्टर केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह, उमा चतुर्वेदी, तनू सिंह, आरती पाठक आकांक्षा पाण्डे आदि उपस्थित रहे