ग्रेटर नोएडा में दिनांक 4 जनवरी 2025 सत्युग घोषणा के अवसर पर आयोजित तीनदिवसीय सेमिनार एवं कार्यशाला का होगा आयोजन
देश समाचार (नोएडा/ब्यूरो)दनकौर , ग्रेटर नोएडा” दिनांक 4 जनवरी 2025 सत्युग घोषणा के अवसर पर आयोजित तीनदिवसीय सेमिनार एवं कार्यशाला में श्री आदिशक्ति माता जी के ज्ञान और दर्शन को समझने का अवसर प्राप्त होगा। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में सहज योग, आत्म-साक्षरता, और रोजमर्रा की समस्याओं से निपटने के तरीकों पर विस्तृत चर्चा और प्रयोग किए जाएंगे। यह आयोजन आध्यात्मिक ज्ञान, आत्म-विकास, और जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एक अद्वितीय अवसर प्रदान करेगा।
आज, इस आयोजन के पहले दिन, हम श्री आदि शक्ति माताजी के ऊपर आधारित वर्ष 2025 के कैलेंडर का अनावरण एवं विमोचन करने जा रहे हैं। यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम होगा जो हमें श्री माताजी के ज्ञान और दर्शन के बारे में और अधिक जानने का अवसर प्रदान करेगा।”