आलोक सिंह -संवाददाता
देश समाचार -सोनभद्र’
दुद्धी/ सोनभद्र|पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शातिर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण में कल शुक्रवार को दुद्धी पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को खजूरी रेलवे क्रासिंग किराने की दुकान से नाजायज गाजा के साथ शाम साढ़े 5 बजे गिरफ्तार किया गया इसके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 3/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेज दिया गया ।
प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त 26 वर्षीय दीपक कुमार छोटू हरिजन पुत्र घनश्याम दास निवासी थाना दुद्धी का रहने वाला है जिसके पास से 450 ग्राम नाजायज गाजा बरामद किया गया| गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक स्वयं के साथ उप निरीक्षक संजय सिंह , हेड कांस्टेबल संजय यादव के साथ कांस्टेबल ओम प्रकाश यादव शामिल रहे ।