December 4, 2024 |

BREAKING NEWS

उत्तरप्रदेशसोनभद्र

मदरसा दारुल उलूम कादरिया नूरिया नरोखर चतरा में 74वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया

 

देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)74वां गणतंत्र दिवस समारोह मदरसा दारुल उलूम कादरिया नूरिया नरोखर चतरा सोनभद्र में भव्य आकर्षण एवं रोचक तरीके से मनाया गया- जिसमें ग्राम पंचायत नरोखर के ग्राम सभा अध्यक्ष माननीय ग्राम प्रधान संजय मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण का कार्यक्रम ससम्मान तरीके से किया ! तत्पश्चात बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि को स्वागत गीत द्वारा स्वागत किया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा किया गया जिसमें बच्चों को संबोधित करते हुए आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों की त्याग बलिदान एवं गुलामी की स्थितियों का वर्णन बड़े हैं सजीवन्त एवं मार्मिक तरीके से कार्यक्रम का शुभारंभ किए! बच्चों द्वारा राष्ट्रगीत,देशभक्ति गीत, चुटकुले, नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत किया गया, जो कि बड़े ही मनमोहक आकर्षक रोचक एवं शिक्षाप्रद प्रस्तुति रहा, इसके उपरांत प्रधानाध्यापक महमूद आलम द्वारा 74वां गणतंत्र दिवस समारोह पर बच्चों के कार्यक्रम की प्रस्तुति का वर्णन करते हुए संबोधित किया कि “हम लोग भारत के वासी हैं और हमारा राष्ट्रीय ध्वज फहराना फर्ज है” उन्होंने यह भी कहा कि _पानी ना हो तो नदी किस काम की! आंसू ना हो तो आंखे किस काम की!!वतन के लिए जो काम ना आए वह जिंदगी किस काम की!!!तथा बच्चों को देश प्रेम भाईचारा सद् भावना इत्यादि को बनाए रखने की अपील की, तत्पश्चात प्रबंधक निजामुद्दीन द्वारा बच्चों को उत्साहित करते हुए शिक्षा को बढ़ाने आधुनिक विषयों को मजबूत बनाने आधुनिक शिक्षा को प्रसारित करने के साथ-साथ यह भी कहा कि कोई बच्चा बुनियादी रूप से कमजोर नहीं होता शिक्षक उसे जितना उठाना चाहे उतना उसे समाज में बेहतर इंसान बना सकते हैं! गणतंत्र दिवस समारोह पर भी विस्तृत वर्णन किए, तथा शहीदों की श्रद्धांजलि के साथ गुलामी के समय हो रहे दुराचार, व्यापक शोषण आदि को जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि गुलामी में मेरी देश की दो प्रमुख क्षतिया हुई, जिनमें से 1 शिक्षा व्यवस्था एवं 2 आर्थिक स्थिति के साथ स्वास्थ्य रहे! आजादी के समय हमारी औशतन जीवनकाल 31 वर्ष थी जो आज 65 वर्ष अधिक हो चुकी है! आज हम विश्व स्तर पर सांस्कृतिक, शिक्षा, अनुसंधान, तकनिकी व स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी उन्नति किए हुए हैं! इसका मुख्य उपकरण शिक्षा ही है मदरसे के द्वारा गुलामी से लेकर आज तक समय-समय पर देश के लिए अतुल्यनीय तन, मन, धन का बलिदान दिया गया! आशा है कि आज के सभी बच्चे यह संकल्प लेंगे की हम अपने इस वतन के लिए आगे भी बढ़ चढ़कर भाग लेंगे!
इस मौके पर ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रबंध समिति के अध्यक्ष मुस्लिम खान, उपाध्यक्ष साबिर खान, कोषाध्यक्ष शमशीर खान, प्रबंधक निजामुद्दीन के साथ कुतुबुद्दीन, शमशाद व प्रधानाध्यापक महमूद आलम, सहायक अध्यापिका सैबुन खातून, राधिका देवी सहायक अध्यापक मौलाना रिजवान हैदर, मकबूल अंसारी एवं नन्हे- मुन्ने बच्चे आदि लोग उपस्थित रहे!!

Desh Samachar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close

Fatal error: Cannot redeclare tie_popup_search_html() (previously declared in /home2/deshsamachar/public_html/wp-content/themes/jannah/templates/popup.php:16) in /home2/deshsamachar/public_html/wp-content/themes/jannah/templates/popup.php on line 16