20फ़रवरी को लखनऊ सम्मेलन को लेकर आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र ने बनाई रणनीति
जिला संरक्षक सुरेश मौर्या को एवं ब्लाक अध्यक्ष चतरा नीरज सिंह को बनाया गया।
*20फ़रवरी को लखनऊ सम्मेलन को लेकर आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र ने बनाई रणनीति।*
◼️जिला संरक्षक सुरेश मौर्या को एवं ब्लाक अध्यक्ष चतरा नीरज सिंह को बनाया गया।
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)। आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक रामलीला मैदान रॉबर्ट्सगंज में मांडलिक मंत्री (विंध्याचल) अजीत सिंह की अध्यक्षता में 20फ़रवरी को लखनऊ के रमाबाई पार्क में होने वाले सम्मेलन के सम्बंध में जिले एवं ब्लाक के पदाधिकारियों की ने एक स्वर में लखनऊ के कार्यक्रम को सफ़ल आयोजन को रणनीति बनाकर लखनऊ चलने के लिए संकल्प लिया। शिक्षामित्र से अध्यापक बने प्राथमिक विद्यालय भटौलियाके सहायक अध्यापक सुरेश कुमार मौर्य को जिला संरक्षक के पद पर सर्व सम्मति से मनोनित किया गया। एवं नीरज सिंह को चतरा ब्लाक का अध्यक्ष मनोनित किया गया। जिलाध्यक्ष वकील अहमद खान लखनऊ रैली में जिले से सभी शिक्षामित्र भाई/बहन लखनऊ पहुंचेंगे। लखनऊ में रमाबाई पार्क में केन्द्रीय मंत्री माननीय कौशल किशोर के सानिध्य में बेसिक शिक्षा मंत्री सहित प्रदेश अन्य मंत्री एवं विधायक गण रहेंगे। जिसमें शिक्षामित्रों की भीड़ ही उनका दिशा एवं दशा तय करेगा। जिला महामंत्री ने जिले के सभी2285 शिक्षामित्रों को लखनऊ चलने के लिए आहवान किया। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह ने कहा कि 20फ़रवरी को होने वाली रैली ऐतिहासिक रहेगी। उस सम्मान सम्मेलन में 1.56लाख शिक्षामित्र अपने बाल बच्चों के साथ प्रतिभाग करेंगे। जिला सचिव गुलाब यादव ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के द्वारा ही शिक्षामित्रों का सम्मान वापस होगा। सभी लोग अवसाद से ऊपर उठकर सम्मान समारोह में प्रतिभाग करें। महिला मोर्चा अध्यक्ष सुषमा झा ने कहा कि महिला शिक्षामित्र बहनें बस के द्वारा लखनऊ सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगी।ब्लाक अध्यक्ष म्योरपुर हीरामणि विश्वकर्मा, ब्लाक अध्यक्ष बभनी रविन्द्र नारायण पाण्डेय, ब्लाक अध्यक्ष घोरावल रामरक्षा, ब्लाक अध्यक्ष नगवा उमाशंकर विश्वकर्मा, ब्लाक अध्यक्ष चतरा नीरज सिंह ने कहा कि सभी ब्लाकों से एक एक बस एवं ट्रेनों से शिक्षामित्र भाई बहन प्रतिभाग करेंगे। जिला संगठन मंत्री चंद्रभान ने कहा कि शिक्षामित्रों का स्थाई समाधान भाजपा सरकार में माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा 2023में वापस होगा। संचालन मीडिया प्रभारी सर्वेश मिश्र ने किया। इस मौके पर महिला मोर्चा महामंत्री सरिता मौर्या,जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र त्रिपाठी, संदीप सिंह, रामविलास राजेश चौबे, इस्ताक अली, जरबन मौर्या, सरोज अली अशोक पटेल, भोला नाथ जायसवाल, कल्पनाथ, मेवालाल, कमलेश कुमार, रामकृति, मो इमरान अली, मन्नू लाल, सुरेंद्र कुमार सिंह, राम सिंह, सुरेश सिंह आदि सैकड़ों शिक्षामित्र उपस्थित थे।