16 जनवरी को सोनभद्र एसपी करेंगे धर्म ध्वज का पूजन
शिवद्वार में 24 फरवरी से होगा विराट रुद्र महायज्ञ
16 जनवरी को सोनभद्र एसपी करेंगे धर्म ध्वज का पूजन
– शिवद्वार में 24 फरवरी से होगा विराट रुद्र महायज्ञ
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो) गुप्तकाशी शिवद्वार मंदिर प्रांगण में 16 जनवरी को धर्म ध्वज पूजन होगा। यह पूजन सोनभद्र एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह करेंगे। भिखारी बाबा ने बताया कि भगवान भोले बाबा की अपार कृपा से शिवद्वार मंदिर प्रांगण में विराट रूद्र महायज्ञ 24 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक चलेगा। प्रतिदिन विशाल भंडारा एवं यज्ञ पूर्णाहुति के दिन गरीब असहाय कन्याओं का शुभ विवाह कराया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक भिखारी बाबा पूरे सोनभद्र शिवद्वार को नमन करते हुए कहा कि धर्म ध्वज का पूजन 16 जनवरी दिन सोमवार को होने जा रहा है। जिस धर्म ध्वज का पूजन सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह करेंगे। उन्होंने क्षेत्र के गणमान्य लोगों एवं विराट रुद्र यज्ञ समिति ओबरा से जुड़े गणमान्य लोगों से जगत कल्याण विश्व शांति के लिए धर्म ध्वज पूजन में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।