आलोक सिंह- संवाददाता
देश समाचार- सोनभद्र
.डाला- सामाजिक, स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं मुख्य रूप से मीडिया के क्षेत्र में कार्यरत मीडिया हाउस (संस्था) द्वारा बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र, क्रशर प्लांटों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों में कार्य करने वाले मजदूरों, स्थानीय जनता के स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर (मेडिकल कैंप) 14 जनवरी 2023 दिन शनिवार को रामलीला मैदान डाला बाजार में समय सुबह 10:00 से 2:00 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया है उक्त जानकारी मीडिया हाउस के डां ए के गुप्ता अध्यक्ष/प्रधान संपादक ने दी।
डां ए के गुप्ता अध्यक्ष/प्रधान संपादक ने बताया कि मीडिया के अलावा संस्था द्वारा सामाजिक कार्यों, स्वास्थ्य के क्षेत्र टीवी, पल्स पोलियो, ब्लड डोनेट, मेडिकल कैंप व कोविड-19 के दौरान संस्था द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए निरंतर कार्य करते हुए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों के स्वास्थ सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खनन क्षेत्र, क्रशर प्लांटों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों में कार्य करने वाले मजदूरों परिवारों बच्चों के साथ आस-पास के क्षेत्र में निवास करने वाले स्थानीय लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया है। स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा आंख, चर्मरोग, दांत, टीवी, दमा, बीपी, शुगर, एड्स, बुखार आदि रोगो की जांच, दवा वितरण, टीकाकरण, कोविड-19 की सुरक्षा-जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक करना, रक्तदान महादान-अभियान के तहत ब्लड डोनेट का भी आयोजन किया गया है। जिससे जरूरतमंद लोगों को ब्लड बैंक द्वारा ब्लड की सुविधा उपलब्ध हो सके।