थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा 500 लीटर अवैध डीजल का परिवहन करते हुए 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
मुहम्मद इमरान बख्शी (चीफ/एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/ ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपराध एवं अपराधियो तथा संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियो के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे दिनांक 16.08.2023 को मुखबिरी सूचना पर उ0नि0 आशीष कुमार पटेल चौकी प्रभारी सुकृत द्वारा श्याम ऑटो वाहन संख्या यूपी 64एटी9792 अहरौरा की तरफ से आते हुए सुकृत बाजार में पकड़ा गया ,जो संदिग्ध प्रतीत होने पर ड्राइवर से ऑटो में लदे पदार्थ के संबंध में पूछने पर 500 लीटर डीजल होना बताया गया के संबंध में कागजात नहीं दिखाया जा सका । यह भी उल्लेख किया गया है कि वाहन सहित 500 लीटर डीजल के साथ थाना परिसर में दाखिल किया गया है । चौकी इंचार्ज की सूचना के क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी महोदय सोनभद्र द्वारा प्रकरण की जांच हेतु पृथ्वीराज क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी खाद्य क्षेत्र प्रथम एवं प्रीतम कुमार त्रिपाठी पूर्ति निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज को दिनांक 17.8.2023 को प्राप्त सूचना की जांच हेतु निर्देशित किया गया प्राप्त निर्देश के क्रम में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व पूर्ति निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज की संयुक्त टीम दिनांक 18.08.2023 को थाना रॉबर्ट्सगंज पर जांच हेतु उपस्थित हुए । कोतवाली परिसर में खड़े प्रश्नगत वाहन टेंपो का अवलोकन क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मुख्यालय के जांच के क्रम में श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के अनुमोदनोपरान्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी प्रीतम कुमार त्रिपाठी द्वारा दाखिला रिपोर्ट के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 496/23 धारा 3/7 ईसी एक्ट बनाम 1. वाहन सं0 UP 64 AT 9792 ऑटो का चालक महेन्द्र पुत्र पारस केशरी, निवासी ग्राम सिलहटा, थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 19 वर्ष हाल पता मधुपुर कम्हरिया, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र 2. शुभम पण्डित पुत्र अज्ञात निवासी मधुपुर चौकी सुकृत थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र पंजीकृत किया गया । अभियुक्त महेन्द्र उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि सुभम पंडित उपरोक्त वांछित है । अभियुक्तगण के विरुध्द अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तारी का स्थान ,दिनांक व समय*
सुकृत बाजार थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र दिनांक 16.08.2023 समय 20.30 बजे ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1. 500 लीटर अवैध डीजल ।
2. एक अदद टैम्पू वाहन सं0 यूपी 64 एटी 9792 ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. महेन्द्र पुत्र पारस केशरी, निवासी ग्राम सिलहटा, थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र हाल पता मधुपुर कम्हरिया, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 19 वर्ष ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1. उ0नि0 आशीष कुमार पटेल चौकी प्रभारी सुकृत, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
2. का0 शीतांशु पाण्डेय, चौकी सुकृत, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
3. का0 अरुण कुमार सिंह, चौकी सुकृत, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।