देश समाचार(सोनभद्र/ब्यूरो) जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्री चन्द्र विजय सिंह ने जनपद में होली पर्व पर विधि एवं शांतिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाये जाने के सम्बन्ध में धर्मगुरूओं, प्रबुद्धजनों एवं अधिकारियों के साथ बैठक की, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित धर्मगुरूओं, प्रबुद्धजनों एवं अधिकारीगण को सम्बोधित करते हुए कहा कि होली के पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से जनपद में मनाया जाना है, होली पर्व पर किसी भी नयी परम्परा की शुरूआत नहीं की जायेगी, होली पर्व मनाने के दौरान किसी प्रकार की विवाद की संभावना प्रतीत हो तो तत्काल जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को अवगत करायें, जिससे कि समय रहते हुए उस विवाद को रोका जा सके। उन्होनंे इस दौरान प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला संयुक्त चिकिल्सालय सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर डाक्टरों की ड्यूटी लगा दी जाये और वह होली पर्व के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से संचालन सुनिश्चित किया जाये, होली पर्व के दिन दुर्घटना वाले स्थलों को चिन्हित करते हुए वहां पर एम्बुलेंस की तैनाती सुनिश्चित करायी जाये, जिससे कि कोई भी दुर्घटना होने पर तत्काल व्यक्ति को बेहतार ईलाज की सुविधा उपलब्ध हो सके, इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था के साथ ही पानी की उपलब्धता भी होली पर्व के दौरान सुनिश्चित करायी जाये, क्योंकि होली पर्व के दौरान पानी की अधिक आवश्यकता पड़ती हैं। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि होली पर्व के दौरान विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था बेहतर तरीके से सुनिश्चित की जाये और बिजली के जो तार लटके हुए हैं, उन्हें ठीक करा ली जाये, जिससे कि दुर्घटना होने की संभावना से बचा जा सके, इस दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी व सी0ओ0 को निर्देशित करते हुए कहा कि भ्रमणशील रहकर होलिका दहन स्थल और जमीन सम्बन्धी विवाद के मामले को समय रहते सुलझा लिया जाये, जिससे पर्व के दौरान किसी तरह की विवाद की संभावना न रह पायें। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि टीम बनाकर शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण कर लिया जाये और अवैध/मिलावटी शराब की बिक्री पर प्रभावी तरीके से नियंत्रण लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये,इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि होली पर्व के दौरान डी0जे0 पर अश्लील गाने न बजाये जाये, इस पर रोक लगाने हेतु डी0जे0 संचालकों के साथ बैठक कर ली जाये और किसी भी प्रकार से किसी को धार्मिक भावना को ठेस न पहुंचे, इसका विशेष ध्यान दिया जाये, चोरी छिपे यदि किसी व्यक्ति द्वारा शराब की बिक्री की जाती है तो तत्काल उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक श्री कालू सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, धर्मगुरूजन, प्रबुद्धजन, व्यापार मण्डल के सम्मानित प्रतिनिधिगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।