हैरिटेज महापौर ने वार्ड 5 व नागतलाई नाले का किया दौरा नाले की सफाई, पक्का बनवाने व छत डलवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश
मुहम्मद इमरान बख्शी (चीफ एडिटर)
देश समाचार (जयपुर/ब्यूरो) 24 जनवरी। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर ने मंगलवार को वार्ड 5 के पार्षद अब्दूल वहीद, उपायुक्त स्वास्थ्य श्री आशीष कुमार व हवामहल-आमेर जोन उपायुक्त श्री दिलीप कुमार शर्मा के साथ क्षेत्र में सफाई व्यवस्था व नागतलाई नाले की स्थिति को लेकर दौरा किया ।
श्रीमति मुनेश गुर्जर को पार्षद अब्दूल वहीद व स्थानीय लोगों ने बताया कि इस नाले की छ महीने पहले सफाई हुई थी व अब इसमें फिर से कचरा आने के कारण इसकी सफाई की जरूरत है।
महापौर को अधिशाषी अभियन्ता हवामहल-आमेर जोन महेन्द्र सिंह ने अवगत करवाया कि नागतलाई नाले की सफाई हेतु गत मानसून से पहले मई में 73 लाख का टेण्डर किया गया था व मानसून से पहले साफ करवा दिया गया था लेकिन वार्ड 5 व 31 के कच्ची बस्ती निवासी नागरिक इसमें कचरा व गन्दगी डालते रहते हैं व 8 फूट गहरा नाला फिर भरता जा रहा है। उन्होेंने अधिकारियों से इसे पुनः साफ करवाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये व कहा कि बाद में इसे पक्का बनवाने व छत डलवाने का कार्य करवाया जायेगा ।
एक किलोमीटर लम्बे नाले के दौरे के दौरान महापौर को नाले की पुलिया के बगल में 3-4 फेरो कवर पड़े मिले उसे हटाने के उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये । महापौर ने स्थानीय निवासीयों को आश्वस्त किया कि नाले की सफाई हेतु प्रभावी कदम उठाये जायेगें व इसके सार्थक परिणाम क्षेत्र की जनता को देखने को मिलेगें। महापौर ने स्थानीय नागरिकों से समझाईश की कि वे सूखे व गीले कचरे को अलग पात्र में ईकठा करके रखें व निगम की डोर टू डोर कचरा संग्रहण हेतु आने वाली गाड़ियों में डालेे।