देश समाचार (जयपुर/ब्यूरो), 19 जनवरी। हैरिटेज निगम के सतर्कता दस्ते ने बृहस्पतिवार को किषनपोल व आदर्ष नगर जोन क्षेत्र में बिना ईजाजत 2 अवैध निर्माणों को 180 दिवस के लिये सीज किया ।
उपायुक्त सतर्कता श्री नीलकमल मीणा ने बताया कि श्री डाॅ. मोहम्मद आरिफ पुत्र श्री हकीम इकबाल हुसैन, भू-खण्ड संख्या 3656, नदफान मस्जिद के सामने, बाबू का टीबा, चैकडी तोपखाना हजूरी निवासी ने मौका पाकर 4 व्यवसायिक दुकानों का निर्माण कर लिया था व वर्तमान में दुकानों पर छत-छावण की तैयारी की जा रही थी को सीज किया एवं श्री जहीरूद्वीन पुत्र श्री सरफरूद्वीन, भू-खण्ड संख्या 1651, घोसियों का मौहल्ला, यादव चैक निवासी ने पूर्व से निर्मित भवन को तोडकर नये सिरे से व्यवसायिक गतिविधि करने की नीयत से ग्राउण्ड फ्लोर पर आर सी सी से छत-छावण तामीर करवा लिया गया था व प्रथम फ्लोर पर आर सी सी के काॅलम खडे किये जा हैरिटेज स्वरूप को खराब किया जा रहा था, को सीज किया गया है।
श्री मीणा ने बताया कि उक्त समस्त कार्यवाही में श्री नीरज तिवाडी पुलिस निरीक्षक, श्री रामकेष मीना कनिष्ठ अभियन्ता, श्री सुषील शर्मा गजधर व श्री सोहन आदि उपस्थित थे।
मोती लाल वर्मा
उप निदेशक, (जन सम्पर्क)