मुहम्मद इमरान बख्शी(चीफ एडिटर)
देश समाचार (जयपुर/ब्यूरो) 03 फरवरी। नगर निगम जयपुर हैरिटैज के उपायुक्त सतर्कता श्री नील कमल मीणा के नेतृत्व में आदर्श नगर जोन क्षेत्र में 2 अवैध व्यवसायिक निर्माण को 180 दिवस के लिये सीज करने की कार्यवाही की गई ।
उपायुक्त सतर्कता श्री मीणा ने बताया कि श्री प्रमोद ढेरेवाले पुत्र श्री रामकिषोर ढेरेवाले, ने म.न. 4188, चमत्कारेष्वर मन्दिर, पंजाब बैंक एटीएम के सामने, सुरजपोल बाजार, गलता रोड स्थित भू-खण्ड स्वामी श्री ढेरेवाले के द्वारा मौका पाकर पूर्व से निर्मित दुकानों में आन्तिरक परिवर्तन करते हुए रंगरोगन व लोहे के 5 लोहे के रोलिंग शटर लगा लिये थे । इसी प्रकार श्री राकेष कागदी पुत्र श्री माणक चन्द कागदी, म.न. 4002, धानका समाज षिव मन्दिर सामने, गोटा फैक्ट्री के पास, सुरजपोल बाजार, गलता रोड जयपुर भू-खण्ड स्वामी श्री राकेश कागदी के द्वारा पूर्व से निर्मित दुकानों में आन्तिरक परिवर्तन करते हुए रंगरोगन व लोहे के 4 लोहे के रोलिंग शटर व 1 लोहे का बडा गेट लगावा लिया गया था एवं हैरिटेज स्वरूप को खराब किया जा रहा था को सीज किया गया है।
श्री मीणा ने बताया कि उक्त समस्त कार्यवाही में सतर्कता शाखा के पुलिस उप निरीक्षक श्री अनिल तॅवर, श्री रामकेष मीना कनिष्ठ अभियन्ता व अन्य स्टाफ श्री किषन लाल कनि0 श्री अर्जुन लाल मीणा आदि सम्मिलित थे।