हैरिटेज निगम की सतर्कता शाखा ने परकोटे में अस्थाई अतिक्रमण हटाये 3 ट्रक सामान जब्त 10 व्यापारियों से 27 हजार कैरिंग चार्ज वसूला

देश समाचार (जयपुर/ब्यूरो) 13 मार्च। नगर निगम जयपुर हैरिटेज की महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर के निर्देश पर सतर्कता शाखा के अस्थायी अतिक्रमण दस्ते ने प्राप्त षिकायतों के निष्पादन हेतु मय पुलिस जाप्ता के जलेबी चैक, गोविन्द देव जी के मन्दिर के सामने, जनता मार्केट, रामगढ मोड, पुरानी चुंगी, गुरूद्वारा के पास से लेकर संकट मोचन हनुमान जी तक, दिल्ली बाईपास, ट्रांसपोर्ट नगर, सांगानेरी गेट, संसार चन्द रोड, रामगंज बाजार तक अस्थायी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की ।
श्रीमती गुर्जर ने बताया कि दस्ते ने 3 ट्रक सामान जब्त कर जनता मार्केट गोदाम में जमा करवाया गया। मौके पर 10 व्यापारियों से 27,000/- (सताईस हजार रूपये)कैरिंग चार्ज वसूल कर रसीद काटी गई।