स्वास्थ शाखा ने सोमवार को 31 किलो प्लास्टिक की थेलियां जब्त की
85 हजार 600 रू. कैरिगं चार्ज वसूला
देश समाचार (जयपुर/ब्यूरो), 23 जनवरी। नगर निगम जयपुर हैरिटेज की स्वास्थ शाखा उपायुक्त स्वास्थ्य श्री आशीष कुमार के निर्देशन में निरंतर रूप से बाजारों का औचक निरीक्षण कर रही है व सिंगल यूज प्लास्टिक रखने पर थेलियों के पैकेट दुकानदारों से जब्त कर रही है साथ ही भारी मात्रा में कैरिगं चार्ज भी वसूला जा रहा है ।
श्री आशीष कुमार ने बताया कि अभियान के तहत सोमवार को 31 किलो प्लास्टिक की थेलियां जब्त की गई व 85 हजार 600 रू. कैरिंग चार्ज वसूला गया ।