हिण्डाल्को रेणुकूट में सेफ्टी क्विज़ प्रतियोगिता में फैब्रिकेशन प्लांट की टीम ने मारी बाजी
इमरान अहमद (एडिटर /चीफ)
देश समाचार- सोनभद्र
रेणुकूट। हिण्डाल्को रेणुकूट में चल हे सुरक्षा सप्ताह के दौरान मंगलवार को कॉन्ट्रैक्टर सेफ्टी क्विज़ एवं कर्मचारी सेफ्टी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन ट्रेनिंग सेंटर हॉल में किया गया। दोनों प्रतोगिताओं में अलग-अलग 4 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का संचालन श्री मनोज पन्त, श्री आर. एस. तिवारी, श्री अनुप कुमार ने किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य संविदाकार सुपरवाइजर एवं संविदा श्रमिकों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। प्रतियोगिता के निर्णायक डा. पी. के. सिंह रहे। कॉन्ट्रैक्टर सेफ्टी क्विज़ प्रतियोगिता में फैब्रिकेशन प्लांट के श्री अतुल पांडेय, श्री अंकित कुमार सोनी, श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रथम स्थान तथा अलुमिना प्लांट के श्री शिवनारायन पाल, श्री धीरानन्द, श्री अरूण कुमार ने द्वितीय स्थान व बॉयलर एवं यूटीलिटीज़ ने श्री के०के०राय, श्री प्रभात कुमार वर्मा, श्री मनोज कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं फैब्रिकेशन प्लांट के कर्मचारी सेफ्टी क्विज प्रतियोगिता में श्री सौरव कुमार श्री आर०एन० गुप्ता श्री कृष्णा उपाध्याय प्रथम स्थान व रिडक्शन प्लान्ट के श्री प्रिंस चन्दन, श्री बालेन्द्र कुमार, श्री नन्दलाल द्वितीय स्थान तथा अलुमिना प्लान्ट के श्री ए.के. पान्डेय, श्री आषीश सिंह, मो. हनीफ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्लांट के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया।
वहीं द्वितीय पाली में आयोजित बेस्ट सेफ्टी कॉन्सियस कान्ट्रैक्टर प्रतियोगिता में कुल 4 टीमों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का संचालन श्री राजीव झुनझुवाला, श्री रामकरन यादव, श्री समीर देसाई, श्री प्रदीप्ता मिश्रा, श्री अजय अमिष्ट, श्री हिमांशु श्रीवास्तव, श्री कमल किशोर ने किया। प्रतियोगिता में फैब्रिकेशन के मेसर्स साबू कन्ट्रक्सन ने प्रथम, प्रोजेक्ट यूटिलिटी व ब्वॉयलर के मेसर्स अनीता स्क्रैप ने द्वितीय तथा रिडक्शन प्लान्ट के मेसर्स एस. के. कन्ट्रक्सन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।