सुरेश यादव(संवाददाता)
देश समाचार (चोपन/सोनभद्र) – जामा मस्जिद चोपन के अंजुमन इस्लामिया कमेटी का चुनाव परिणाम रविवार की देर शाम आ गया । मतगणना सरपरस्त हाजी मुख्तार अहमद की देखरेख में सम्पन्न हुआ । चुनाव में हाजी सरफराज अहमद 317 वोटों से असलम खान को पराजित कर विजयी रहे। वहीं लगातार 5 वी बार सेक्रेटरी महफूज़ आरिफ व खाजांची ईदू भाई सर्राफ निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए। चुनाव अधिकारी चिराग अली,नजमुद्दीन ईदरिशी व शाकिब खान ने बताया कि कुल 454 वोट पड़े जहां हाजी सरफराज अहमद ने 317 वोट व असलम खान ने 133वोट प्राप्त किये वही 4वोट अनवैलिड हुए। वहीं नवनिर्वाचित सदर हाजी शरफराज अहमद ने कहा कि चोपन की आवाम का मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि हमें जो जिम्मेदारी दी गई है उसका मै पूरी ईमानदारी से पालन करूंगा। वहीं चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली ने भी चोपन की आवाम को निष्पक्ष निर्वाचन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। विजेता टीम पांच वर्षों तक जामा मस्जिद , मदरसा , इस्लामिया स्कूल, ईदगाह , कब्रिस्तान आदि स्थानों की देखरेख करेगी। इस मौके पर डां मुन्ना, हाजी वकील अहमद,शेर खान,जहांगीर खां, नाजीम खान, सरफराज अहमद, सलीम कुरैशी, सर्फुद्दीन ईदरीशी,अतहर कुरैशी, चिराग अली,अनीस अहमद इत्यादि लोग मौजूद रहे।