स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय 2.0 के अन्तर्गत‘‘10तक डोर टू डोर‘‘ अभियान का किया गया शुभारम्भ -अधिशासी अधिकारी
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय के अन्तर्गत ‘‘10तक डोर टू डोर‘‘ दिनांक 01 फरवरी से 31 मार्च 2023 तक चलने वाले अभियान का शुभारम्भ आज दिनांक 01.02.2023 को श्री विजय कुमार यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सोनभद्र द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली का आयोजन किया गया। अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया कि दिनांक 01 फरवरी से 31 मार्च, 2023 तक चलने वाले तीन चरणों में माह जनवरी, 2023 से 100 दिवसीय‘‘ उत्तर प्रदेश वैश्विक नगर‘‘ 10 तक‘ विशेष सफाई अभियान चलाकर नगर के सभी गार्बेज वलनरेबल प्वाॅइन्ट को समाप्त करना, स्वच्छ ढाबा अभियान के तहत नगर पालिका परिषद सोनभद्र सीमान्तर्गत मुख्य मार्गो पर संचालित ढाबे/रेस्टोरेन्ट के प्रबन्धकों को उक्त ढाबे से जनित अपशिष्ट का निस्तारण करना तथा नगर वासियों से अपील है कि अपने घरों/प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कूड़े को सार्वजनिक स्थान सड़क, नाली में ना फैके इसके लिए नगर पालिका द्वारा संचालित डोर टू डोर वाहन में ही कूड़े को अलग-अलग करके दें। यह नगर आपका है इसे स्वच्छ व सुन्दर बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। उक्त अभियान में श्री नीरज कुमार जिला कार्यक्रम प्रबन्धक स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) सोनभद्र, श्री संत कुमार सोनी वरिष्ठ लिपिक, श्री सुजीत कुमार, आकाश रावत सफाई नायक, श्री राजीव गुप्ता, आशिष, रोहित व सभी सफाई मित्र आदि कर्मचारी मौजूद रहें।
उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी।
अधिशासी अधिकारी,
नगर पालिका परिषद, सोनभद्र।