सुरेश यादव(संवाददाता)
देश समाचार (सोनभद्र/चोपन)। चोपन विकासखंड विगत 10 दिनों से पूर्व बीडीओ के अवकाश पर चले जाने के बाद खाली चल रहा था जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्र की आने वाली जनता व विभागीय कार्य में काफी समस्या हो रही थी। जिसके बाद जनप्रतिनिधि, समाजिक कार्यकर्ता द्वारा जल्द ब्लाक में नए बीडीओ की मांग किया जा रहा था।जिसके बाद 27 जनवरी को मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार के द्वारा खाली पड़े ब्लाक में नए बीडीओ शुभम बरनवाल को जिम्मेदारी दे दिया गया।शनिवार को नवागत खण्ड विकास अधिकारी चोपन शुभम बरनवाल कार्यभार ग्रहण किया जिसके बाद लगातार लोगों द्वारा मुलाकात कर बधाई देने का क्रम जारी रहा उसी क्रम में महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने नवागत खण्ड विकास अधिकारी से मुलाकात कर कार्य की शुरुवात हेतु गणेश भगवान का स्मृति चिन्ह भेंट कर शिष्टाचार मुलाकत कर स्वागत किया गया।
इस मौके पर नवागत बीडीओ ने कहा की मुझे जो जिम्मेदारी मिली है इसको मैं पूरी ईमानदारी निष्ठा लगन से करूंगा और उन्होंने यह भी कहा कि मुझे हर व्यक्ति का सभी का सहयोग भी चाहिए जिससे कि चोपन ब्लाक को जनपद में प्रदेश में एक अलग ही पहचान दिलाया जा सके।मौके पर एपीओ अवनीश शर्मा,एडीओ पंचायत अजय सिंह व ब्लाक के कर्मचारीगण मौजूद रहे।