सोन ग्रामोदय एप का जिलाधिकारी ने बटन दबाकर किया शुभारंभ
जिलाधिकारी की नई पहल, अधिकारी-कर्मचारी से सीधे संवाद कर ग्राम पंचायत स्तर पर ही ग्रामीणों की समस्याओं का होगा त्वरित निस्तारण
. ग्रामीणों से जुड़ेंगे अधिकारी-कर्मचारी, महज एक क्लिक पर सामने होगा नम्बर
———————————————
सोनभद्र देश समाचारब्यूरो )जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में सोन ग्रामोदय एप का बटन दबाकर शुभारंभ किया, उन्होंने उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कहा कि इस सोन ग्रामोदय एप के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर जो मुख्य समस्याएं आती हैं वह राजस्व, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, स्वास्थ्य, राशन, आंगनबाड़ी, शिक्षा इत्यादि से जुड़ी समस्याएं ज्यादा रहती हैं अगर इन समस्याओं को ग्राम पंचायत स्तर पर ही संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों से वार्ता कर निस्तारण कर दिया जाए तो विकास खंड, तहसील स्तर एवं जनपद स्तर पर वही समस्याएं आएंगी जिसका निस्तारण या तो ग्राम पंचायत के द्वारा संभव नहीं है अथवा पंचायत के निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं है। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सर्वप्रथम गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से ग्राम पंचायतों में आम जनमानस द्वारा सोन ग्रामोदय एप को डाउनलोड किया जायेगा। जिसे एन्ड्राएड मोबाइल फोन में सफलता पूर्वक इंस्टाल करने के बाद पब्लिक को अपना मोबाइल नंबर ओटीपी के माध्यम से पंजीकृत कराना अनिवार्य होगा। उसके बाद सोन ग्रामोदय एप में तहसील, ब्लाक फिर ग्राम पंचायत चयन करना होगा। ग्राम पंचायत का चयन करते समय विशेष ध्यान दिया जाये क्योकि एक बार ग्राम पंचायत का चयन करने के बाद उसमे परिवर्तन सम्भव नहीं है, जैसे ही ग्राम पंचायत चयन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायगी, उस ग्राम पंचायत स्तर एवं सम्बंधित ब्लाक व तहसील पर कार्यरत कर्मचारियों-अधिकारीयों का नाम, पदनाम व मोबाइल नम्बर पब्लिक को दिखने लगेगा, जिसके सामने कॉल का बटन भी प्रदर्शित होगा, जिसपर क्लिक करने से सम्बंधित कर्मचारियों/अधिकारीयों से ग्रामीण जनता सीधे संवाद कर अपनी शिकायत/समस्या साझा कर सकती हैं और वहीं इसके जरिए ग्रामीण अपनी समस्या से अवगत कराने के साथ ही,निस्तारण और संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों से मिलने वाले रिस्पांस के बारे में स्टार रेटिंग (एक स्टार-खराब, दो स्टार-असंतोषजनक, तीन स्टार-संतोषजनक, चार स्टार-अच्छा, एवं पांच स्टार-सबसे अच्छा) के माध्यम से फीडबैक दर्ज करने के बाद मैसेज बाक्स मे अपनी प्रतिक्रिया/सुझाव भी दर्ज कर सकते हैं, समय-समय जिला स्तरीय अधिकारियों की तरफ से इसकी निगरानी भी की जाती रहेगी। सोन ग्रामोदय एप में ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव, ग्राम प्रधान, लेखपाल, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, कोटेदार, आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी, सफाईकर्मी, केयर टेकर, जन सेवा केन्द्र संचालकों, अध्यापक, पुलिस इत्यादि विकास खंड स्तर पर बी.डी.ओ., ए.डी.ओ. (पंचायत), बाल विकास पुस्टाहार अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी इत्यादि एवं तहसील स्तर पर सम्बंधित ग्राम पंचायत के उप जिलाधिकारी व तहसीलदार का मोबाइल नम्बर पहले से ही मौजूद रहेगा, जिससे कि ग्राम पंचायत स्तर पर जो भी समस्याएं ग्रामीणों को आ रही हैं उसका त्वरित रूप से निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों-कर्मचारियों से वार्ता कर किया जा सके।
उन्होंने कहा कि सोन ग्रामोदय एप के निर्माण का कार्य कुशल निर्देशन मे पंचायती राज विभाग एवं डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेन्स सोसाईटी के सहयोग से दिल्ली स्थित सॉफ्टवेयर कम्पनी टेक्नोशेपर्स द्वारा किया गया है। जनपद में सोन ग्रामोदय एप का प्रचार-प्रसार जिला सूचना विभाग के द्वारा मीडिया के माध्यम से, डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस सोसाइटी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से तथा पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम समाधान दिवस के माध्यम से कराया जायेगा। जनपद सोनभद्र की वेबसाईट ीजजचेरूध्ध्ेवदइींकतं.दपब.पद से भी उक्त एप को डाउनलोड किया जा सकता है, ग्राम समाधान दिवस पर पंचायत सहायको एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे संचालित जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से ग्रामीणों को एप के संचालन की जानकारी दी जाएगी। उन्हें कैसे इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है, किस तरह मोबाइल नम्बर डालकर एप में पंजीकृत होना है और किस प्रकार संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों से मिलने वाले रिस्पांस के बारे में अपना स्टार रेटिंग देकर फीडबैक दर्ज करना है आदि जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी। सोन ग्रामोदय एप के सफल क्रियान्वयन एवं सचांलन हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी, सोनभद्र को नोडल एवं श्री दिव्यतोष मिश्र ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, सोनभद्र को तकनिकी सहयोग तथा श्री अनिल केशरी, डी.पी.सी. को सूचनाओं व डाटा के संकलन हेतु नामित किया गया है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर श्री रमेश कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/प्रभारी जिला सूचना अधिकारी श्री राजेश कुमार खैरवार, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, मीडिया के प्रतिनिधिगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।