सृष्टि महिला समिति ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय, घरौली खुर्द में वितरित की शिक्षण सामग्री
मुहम्मद इमरान बख्शी (चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/सिंगरौली)नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के निगाही क्षेत्र की सृष्टि महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती शशि दुहन के नेतृत्व में सरस्वती पूजा के अवसर पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय, घरौली खुर्द के 45 छात्र एवं छात्राओं में कॉपी, रबर, पेंसिल, शार्पनर, स्लेट,चार्ट, बिस्कुट, 2 नग दरी इत्यादि का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्षा श्रीमती शशि दुहन ने सभी बच्चों से संवाद किया और मन लगाकर पढ़ने तथा अपने विद्यालय, घर व आस पास स्वच्छता रखने का संदेश दिया । उन्होंने भविष्य में भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया ।
कार्यक्रम के दौरान सृष्टि महिला समित की सदस्याएं श्रीमती मीना वर्मा, श्रीमती संगीता मेहता, श्रीमती सीमा अवस्थी एवं श्रीमती अर्चना सिंह उपस्थित रहीं । गौरतलब है कि सृष्टि महिला समिति के सौजन्य से आस पास के क्षेत्र में लगातार स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण व अन्य जनकल्याण के कार्य किए जाते रहे हैं ।