मुहम्मद इमरान बख्शी(चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/सिंगरौली)शुक्रवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सुरभि महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती किरण झा के मार्गदर्शन में ग्राम दसौती के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को खेल सामाग्री बांटी गई ।
कार्यक्रम के दौरान महिला समिति ने 15 सेट बैट बॉल, एक नग कैरम बोर्ड तथा विद्यालय परिसर में स्वच्छता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक नग कूड़ादान भी दिया । इसके साथ ही सभी बच्चों को खाद्य सामग्री और चाकलेट भी दी गयी । महिला समिति के इस प्रयास के चलते बच्चों की खेल प्रतिभा में निखार आयेगा और उनमें काफी उत्साह भी देखा गया ।
गौरतलब है कि सुरभि महिला समिति द्वारा महिलाओं और बच्चों के उत्थान के लिए पूर्व में भी अनेक कार्य किए जाते रहे हैं ।