सुरक्षा संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु एनटीपीसी सिंगरौली में सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन
एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर की समग्र सुरक्षा को बढ़ाने एवं सुरक्षा संस्कृति को बनाए रखने के दृष्टिकोण से श्री राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख के कर कमलों द्वारा सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया
इमरान अहमद( एडिटर/चीफ)
देश समाचार -सोनभद्र्
इस सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण एनटीपीसी कॉर्पोरेट सुरक्षा विभाग के दृष्टिकोण और उद्देश्य के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु बनाया गया है। इस प्रशिक्षण केन्द्र में एनटीपीसी सिंगरौली के विद्युत विभाग के 95 संविदा कर्मियों को सभी 23 कारपोरेट सेफ्टी मॉड्यूल का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
इस अवसर पर श्री राजीव अकोटकर ने टाउनशिप इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस विभाग को सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र की नई पहल हेतु हार्दिक बधाई दी एवं सभी कर्मचारियों से संयंत्र और टाउनशिप में उच्चतम सुरक्षा मानकों को बनाए रखने एवं उनका पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने सुरक्षा सुपरवाइजर के साथ भी बातचीत की और एनटीपीसी सिंगरौली में शून्य दुर्घटना प्राप्त करने के लिए संयंत्र और टाउनशिप में हर जगह समग्र सुरक्षा में सुधार के संबंध में उनकी प्रतिक्रिया ली।
यह सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण श्री एनपी देवांगन, विभागाध्यक्ष, विद्युत रखरखाव विभाग, श्री एसके सोनी, अपर महाप्रबंधक, ईएमडी और उनकी टीम द्वारा बनाया गया। इस सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र के निर्माण कार्य में टाउनशिप सिविल विभाग, आईटी विभाग, मानव संसाधन विभाग का सहयोग भी अत्यंत सराहनीय रहा।
इस अवसर पर श्री एलके बेहरा, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), श्री प्रबोध कुमार, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), श्री अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (मैंटेनेंस), श्री देबब्रत कर, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं), श्री जोसेफ बास्टियन, महाप्रबंधक (ऐश डाइक प्रबंधन), एवं एनटीपीसी सिंगरौली के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहें।