सर्वेश्वरी समूह के कार्यकर्ताओं के द्वारा जरूरतमंदों को ठंड से बचने हेतु दी गई हजार कंबल
सर्वेश्वरी समूह के कार्यकर्ताओं के द्वारा जरूरतमंदों को ठंड से बचने हेतु दी गई हजार कंबल
देश समाचार सोनभद्र /म्योरपुर) सोनभद्र अघोर आचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान सर्वेश्वरी समूह शाखा वाराणसी के तत्वाधान में विकासखंड के क्षेत्रीय गांव के ग्रामीणों को बांटी गई ठंड से राहत हेतु 1000 कंबल और 7 कुंतल चूड़ा 4 कुंतल गुड आगामी मकर संक्रांति त्योहार को लेकर वितरण किया गया कार्यक्रम का आयोजन मां महा मैत्रायणी योगिनी इंटरमीडिएट कॉलेज प्रांगण में आज दोपहर में अवधूत भगवान राम सर्वेश्वरी समूह शाखा वाराणसी के महिला मोर्चा के द्वारा म्योरपुर के क्षेत्रीय गांव के आदिवासी जरूरतमंद वृद्धजनों में कड़ाके की ठंड को देखते हुए 1000 गर्म कंबल एवं मकर संक्रांति त्योहार को लेकर चूड़ा गुड वृद्धजनों में वितरण किया गया कार्यक्रम उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राम दुलार सिंह गौड़ एवं विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख मानसिंह गौड़ सहित अन्य अतिथिगण की उपस्थिति में बाबा कीनाराम एवं पीठाधीश्वर महाराज शंभू बाबा एवं गौतम बाबा की चित्र प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इसके उपरांत सभी आए हुए अतिथि गणों का विद्यालय परिवार एवं आश्रम परिवार के द्वारा माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम बैठकर स्वागत किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामदुलार गोंड ने कहा कि आज बड़ा ही सौभाग्य का दिन है। कि संस्था का तीसरी वर्षगांठ के शुभ अवसर पर सर्वेश्वरी समूह शाखा वाराणसी मंडल एवं म्योरपुर के आश्रम परिवार सहित मां मैत्रायणी विद्यालय परिवार के लोगों के द्वारा बड़ा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया मैं पूरे तन मन धन से बाबा कीनाराम अवधूत भगवान राम को प्रणाम करता हूं और मुझे इस कार्यक्रम में शिरकत करने का अवसर संस्था के द्वारा दिया गया मैं संस्था का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं आज मुझे बड़ा ही खुशी महसूस हो रहा है कि अति वृद्धजन जरूरतमंद अपने विधानसभा के बुजुर्गों की सेवा करने का एक अवसर प्राप्त हुआ है जिसका श्रेय अघोरेश्वर भगवान राम के अनुयायियों को जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि इतनी कड़ाके की ठंड में कोई किसी की जहाँ मदद नहीं करता वहां संस्था परिवार के वाराणसी के रहने वाले महिला मोर्चा सर्वेश्वरी समूह के लोगों के द्वारा 1000 कंबल व चूड़ा गुड़ आदिवासी क्षेत्र के बुजुर्गों में वितरण किया जा रहा है जो पुनीत कार्य जिससे प्रेरणा लेने की सभी को जरूरत है। महिला मोर्चा की रूबी सिंह ने सभी को कंबल वितरण कर बताया कि हम सब महिला मोर्चा के लोगों के द्वारा पीठाधीश्वर अघोरेश्वर भगवान राम एवं वाराणसी के संभव बाबा से यह प्रेरणा मिली है कि गरीब असहाय जरूरतमंदों के लिए हर वक्त जो भी संभव हो मदद करनी चाहिए उसी क्रम में हम सब वृद्धजनों में कंबल वितरण कर रहे हैं इंसान को इंसान की मदद करनी चाहिए चाहे जो मदद करने की उस इंसान के अंदर क्षमता हो इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष राजदेव विद्यालय के प्रधानाध्यापक मून स्टार के प्रधानाध्यापक ग्राम प्रधान म्योरपुर संगीता देवी प्रतिनिधि गणेश जसवाल दीपक जी सोना बच्चा अग्रहरि विधायक सहयोगी दीपक अग्रहरी बिट्टू अग्रहरी ज्ञानदास होरी लाल पासवान बबई गोंड़, सहित वाराणसी से आई सत्या सिंह नीलम पांडे संगीता सिंह सहित सम्मानित जन एवं अघोर सेवा मंडल सर्वेश्वरी समूह के कार्यकर्ता विद्यालय परिवार के कर्मचारी अध्यापक गण मौजूद रहे