मुहम्मद इमरान बख्शी (चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/सिंगरौली)नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के जयंत क्षेत्र की समर्पिता महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती किरण कुमार के मार्गदर्शन में जयंत क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा 4 एवं 5 में पढ़ने वाले बच्चों में स्कूल यूनिफॉर्म में इस्तेमाल होने वाले 61 स्वेटरों का वितरण किया गया ।
इसके साथ ही समर्पिता महिला समिति ने शासकीय स्कूल,मुड़वानी डैम के बच्चों में मिष्ठान का वितरण किया और बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक किया गया ।
गौरतलब है कि समर्पिता महिला समिति के सौजन्य से आस पास के क्षेत्र में लगातार स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण व अन्य जनकल्याण के कार्य किए जाते रहे हैं ।