मुहम्मद इमरान बख्शी(चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो),सनबीम स्कूल रावर्टसगंज में 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर सर्वप्रथम कक्षा ११वीं के छात्र छात्राओं, प्रशांत, पायल, संस्कार, अदिति द्वारा निदेशकगण श्री मुकेश सिंह, श्री संदीप चौरसिया, श्री रितेश चौरसिया, प्रधानाचार्या श्रीमती श्वेता यादव एवं उपप्रधानाचार्य श्री आनंद सिंह को तिलक लगाकर सबका स्वागत किया गया।
तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के निदेशकगण श्री मुकेश सिंह, श्री संदीप चौरसिया, श्री रितेश चौरसिया प्रधानाचार्या श्रीमती श्वेता यादव एवं उपप्रधानाचार्य श्री आनंद सिंह जी के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन करते हुए हुई
इस मौके पर 11वीं के छात्र- छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें मिक्स बॉलीवुड सॉंग पर नृत्य समर हाई समूह नृत्य आर्केष्ट्रा कॉमेडी एक्ट भाषण नृत्य गीत संगीत एवं नाटक का आयोजन किया . गया तथा कक्षा १२वीं के छात्र छात्राओं आँचल मान्या, अंशिका के द्वारा समूह नृत्य प्रस्तुत किया । एवं प्रिया केशरी के द्वारा विदाई गीत गाया गया ।
इस मौके पर स्कूल के निदेशकगण ने छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि निरंतर प्रयास कठिन परिश्रम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है तथा अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है ।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती श्वेता यादव ने छात्रों छात्र- छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विदा किया
कार्यक्रम का समापन उपप्रधानाचार्य श्री आनंद सिंह जी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ