मुहम्मद इमरान बख्शी (चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/अनपरा ) हिंडालको रेनू सागर पावर डिवीजन के अध्यक्ष ऊर्जा के पी यादव व मानव संसाधन प्रमुख शैलेश विक्रम सिंह के दिशा निर्देशन में चल रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत रेनू सागर प्रेक्षागृह में विद्यालय के बच्चों व अध्यापकों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल व आदित्य बिरला इंटरमीडिएट कॉलेज के ढाई सौ बच्चों व अध्यापकों ने भाग लिया, कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम आदित्य बंदना से हुई तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अधिकारी कैप्टन रोहित देव फरासी ने उपस्थित सभी छात्रों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई और यातायात का पालन करने तथा सुरक्षित यात्रा के लिए जागरूक किया, उन्होंने बच्चों को समझाते हुए कहा कि जब हम यात्रा करें ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें इससे हम सुरक्षित रहकर दूसरे को भी सुरक्षित रख सकते हैं, यात्रा के दौरान सुरक्षा संकेत का जरूर ध्यान रखें उन्होंने वाहन चलाते समय नियमों का पालन करने की सभी से अपेक्षा की और अंत में उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों तक सड़क सुरक्षा की जानकारी हो सके I तत्पश्चात बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जो अत्यंत सराहनीय रहा, ट्रेनिंग वर्कशॉप में दुर्घटनाओं से बचने के उपाय सुझाए गए I कार्यक्रम के अंत में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में विजयी हुए बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया इसी क्रम में दिसिता महिला मंडल और घरेलू महिलाओं को भी सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया,तथा सपथ दिलाई गयी जिसका महिला मंडल ने रेनूसागर प्रबंधन की प्रशंसा भी की तथा कहा की इस प्रकार का ट्रेनिंग वर्कशॉप बार बार होना चाहिए I उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील बैलवार कर्नल जयदीप मिश्रा अरविन्द सिंह,मुकेश श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित थे I