मुहम्मद इमरान बख्शी(चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/सिंगरौली)नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटिड (एनसीएल) की केंद्रीय कर्मशाला, जयंत के अंतर्गत आने वाली सम्पदा महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती सपना कुमार के नेतृत्व में गोलाई बस्ती की जरूरतमन्द महिलाओं में डस्टबिन वितरित किए गए । कार्यक्रम के दौरान 25 महिलाएं लाभान्वित हुईं ।
इस अवसर पर श्रीमती सपना कुमार ने सभी महिलाओं को डस्टबिन में ही कचरा एकत्रित करने के लिए प्रेरित किया और इसके लाभ बताए ।
कार्यक्रम के दौरान महिला समिति ने सभी महिलाओं में खाद्य सामग्री, गुड़ व लाई के लड्डू भी वितरित किए ।
गौरतलब है कि संपदा महिला समिति के सौजन्य से आस पास के क्षेत्र में लगातार स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण व अन्य जनकल्याण के कार्य किए जाते रहे हैं ।