मुहम्मद इमरान बख्शी(चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/सिंगरौली)नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के खड़िया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली संजीवनी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती पूनम कुमार के मार्गदर्शन में आस पास के मेधावी व जरूरतमन्द विद्यार्थियों की मदद के लिए *“मां सरस्वती योजना”* प्रारंभ की गयी है।
इस योजना के तहत हर महीने किसी न किसी जरूरतमंद विद्यार्थी या विद्यार्थियों के समूह को पढ़ाई-लिखाई से संबंधित किताबें व अन्य आवश्यक सामग्री दी जाएगी और या फिर उनकी पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद की जाएगी ।
इसी के अंतर्गत जनवरी माह में सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में डीएवी खड़िया में अध्ययनरत तीन छात्राओं को टिफिन बॉक्स, पानी की बोतल, कॉपियां, स्टेशनरी एवं चॉकलेट इत्यादि प्रदान की गयी ।
*विद्यालय में प्रदान की खेल सामग्री*
संजीवनी महिला समिति ने उच्च प्राथमिक पाठशाला चिल्काडांड (अम्बेडकरनगर) में कूदने वाली रस्सी (skipping rope), फुटबॉल, हैंडबॉल, कैरम बोर्ड इत्यादि वितरित किया गया l इससे विद्यालय में पढ़ने वाले लगभग 200 बच्चे लाभान्वित होंगे l गौरतलब है कि संजीवनी महिला समिति के सौजन्य से आस पास के क्षेत्र में लगातार स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण व अन्य जनकल्याण के कार्य किए जाते रहे हैं ।