श्रीराम- जानकी मंदिर (न्यास) सोनभद्र के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया

आलोक सिंह (देश समाचार)
सोनभद्र
होली मिलन समारोह में न्यास से जुड़े सम्मानित जनों द्वारा परस्पर प्रेम और सौहार्द के साथ एक दूसरे को अबीर लगाकर पारंपरिक त्यौहार की शुभकामनाएं दी गई। होली मिलन समारोह से पूर्व न्यास के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों की नियमित मासिक बैठक हुई जिसमें पिछली बैठक की पुष्टि करते हुए धर्म और संस्कृति पर आधारित प्रस्ताव पर चर्चा की गई। अध्यक्षता न्यास के संरक्षक मार्तण्ड प्रसाद मिश्र ने एवं संचालन न्यास के प्रबंधक आशुतोष कुमार पाठक ने किया। तत्पश्चात होली मिलन समारोह की शुरुआत राम जानकी मंदिर में सुंदरकांड पाठ से की गई। पाठ पूर्ण होने पर उपस्थित सभी सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर व गले मिलकर होली की शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्षता कर रहे मार्तण्ड प्रसाद मिश्र ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है जिससे हमें सीख मिलती है कि हमे सभी भेदभाव मिटाकर समाज के सभी वर्गों से आपसी प्रेम और भाई चारा स्थापित करना चाहियें। एक दूसरे से मिल जुल कर प्यार मोहब्बत से रहना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ अमरनाथ पांडेय, कैलाश पाठक, उमापति पांडेय, राकेश शरण मिश्र, जे बी सिंह, संजीव कुमार मिश्र, दिनेश धर, कौशलेश पाठक, धीरज पांडेय, विपिन कुमार मिश्र, अनिल कुमार पांडेय, अरुण चौबे, सुनील पांडेय सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।