आलोक सिंह (देश सामाचार)
– सोनभद्र :
74 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जनपद सोनभद्र के कर्मा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में स्थित विद्यालय शिवा एकेडमी में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक भूपेन्द्र कुमार पाठक उर्फ डॉ. संजय पाठक व प्रधानाचार्य गौतम विश्वकर्मा के द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई तथा गणतंत्र दिवस के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई। तत्पश्चात छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुन्दर प्रस्तुती कर सबका मन मोह लिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र- छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। प्रधानाचार्य गौतम विश्वकर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व हम सब को मिलजुल कर मनाना चाहिए तथा भारतीय संविधान का अध्ययन करना चाहिए। आगे बच्चों से आग्रह किया कि-
“लाया हूँ तूफान से किश्ती निकाल के, ऐ मेरे प्यारे बच्चों, शिवा एकेडमी को रखना संभाल के, शिवा एकेडमी को रखना संभाल के,” आदि शब्दों के साथ आये हुए अतिथि गणों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा शिक्षक बंधुओं, छात्र- छात्राओं, व ग्राम वासियों को बसंत पंचमी व गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ संपन्न हुआ।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक भूपेन्द्र कुमार पाठक, प्रधानाचार्य गौतम विश्वकर्मा, सहायक अध्यापक गण अरुण कुमार गुप्ता, राजीव रंजन त्रिपाठी, यदुनंदन उपाध्याय, माया प्रजापति, कृति पाठक, सपना चौहान, वाहन चालक अजय यादव, पत्रकार डॉ नसीम अहमद, डॉ दिनेश कुमार, रहीश खान, नसीम शाह, मुहम्मद अकरम, अभिभावक गण तथा स्कूली बच्चे मौजूद रहे।