विभिन्न समस्याओं को लेकर ईओ को सौंपा ज्ञापन
जनहित का मुद्दा मेरे लिए सर्वोपरी - दयालु
आलोक सिंह (देश समाचार)
सोनभद्र
ओबरा। अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु के नेतृत्व में ओबरा के अधिशासी अधिकारी श्री महेंद्र सिंह जी को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में मांग किया गया कि आम आदमी के द्वारा दिए हुए पत्रों का जनहित में तत्काल संज्ञान लेने के संबंध मे
अनुरोध करते हुए बताया की
वार्ड नंबर 1 में पिछले 8 दिनों से
पानी समय से नहीं आ रहा है पहले टंकी जब ग्राम पंचायत के अधीन था तब सुबह और शाम
दोनों समय पर पानी आता था अब यह नगर पंचायत के अधीन हो गया है तब से यह पानी बहुत कम समय के लिए देता है अब गर्मी का समय आ गया है बहुत दिक्कत हो रही है कृपया तत्काल संज्ञान लेना जनहित में होगा आम आदमी ने मुझसे गुहार लगाई है इस पत्र में आम आदमी के पत्र संलग्न है।
भलुआ टोला में अपना दल एस के जिला महासचिव जनाब सिब्बू शेख की तरफ बहुत ही गंदगी रहती है ऐसा लगता है कि कभी भी साफ-सफाई वहां नहीं हुआ है सरकार की छवि खराब
हो रही है आपके द्वारा तत्काल जनहित में संज्ञान लेना जरूरी है।
बहुत संघर्ष के बाद बिल्ली रेलवे स्टेशन पर सरकार द्वारा हैंड पम्प लग वाया गया था
।जिसमें पानी सूख गया है कृपया वहां आसपास में कोई भी हैंड पाइप नहीं है वहां तत्काल रिबोर
करने की जरूरत है।
कई बार ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि सेक्टर 10 न्यू बस्ती वाली रोड पथरीली है ।वहां पर भस्सी गिरवाने की अत्यंत आवश्यकता है लेकिन वहां पर केवल साधारण काम किया गया है । तत्काल संज्ञान लेना जनहित में होगा । मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष श्री महेश अग्रहरी, जिला उपाध्यक्ष युवा मंच श्री राजकुमार यादव, सेक्टर अध्यक्ष श्री लालता प्रसाद मद्धेशिया आदि लोग मौजूद रहे