विकास खण्ड नगवां मे ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक के साथ कन्या जन्मोत्सव का किया गया आयोजन- शेषमणि दुबे
आलोक सिंह (देश सामाचार)
सोनभद्र
आज दिनांक 06 फरवरी 2023 को ब्लॉक नगवां के सभागार मे खण्ड विकास अधिकारी राजेश सिंह की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय ब्लॉक बाल कल्याण एवम् संरक्षण समिति ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,महिला शक्ति केंद्र की टास्क फोर्स की बैठक आहुत किया गया बैठक मे शेषमणि दुबे ओ आर डब्ल्यू जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र द्वारा बाल मजदूरी, बाल तस्करी, बाल विवाह को रोकने के सम्बन्ध में रणनीति बनाते हुए कार्य किये जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया जिस पर समिति द्वारा सहमति की गयी बैठक के उपरांत खण्ड विकास अधिकारी महोदय द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत नवजात बालिकाओं के साथ केक काट कर कन्या जन्म उत्सव मना कर कन्याओं के माता को बेबी केयर किट का वितरण किया गया
,
खण्ड विकास अधिकारी द्वारा कहा गया कि *बेटी नहीं है कर्ज, यह तो है खुशहाली का फर्ज* बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक , ओ.आर.डब्ल्यू श्री शेषमणी दुबे महिला शक्ति केंद्र से नीतू यति सिंह महिला कल्याण अधिकारी,सीमा द्विवेदी,जिला समन्वयक ,योगेंद्र यादव SHO रायपुर, डॉ0 एस0के0वर्मा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवा , रामचरण प्रसाद सहायक विकास अधिकारी, बाबुलाल बाल विकास परियोजना अधिकारी , मीना जायसवाल व अन्य कर्मचारी गण एवम बालिकाओं के माता-पिता उपस्थित रहे।