वनाधिकार के मुद्दे पर राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
देश सोनभद्र/ब्यूरो) प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री व ओबरा विधायक संजीव गोंड ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पर सीएम से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने वनाधिकार के मुद्दे पर तमाम अड़चनों समेत म्योरपुर हवाई अड्डे के कार्य में हो रही देरी पर भी विस्तार से जानकारी दी और कहां की इसमें तेजी लाने की जरूरत है गुरुवार की सुबह आवास पर पहुंचे राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री को बताया कि सोनभद्र के तमाम गांव में काफी बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति व जनजाति के तमाम परिवार वनाधिकार के मुद्दे पर पात्र होते हुए भी अभी भी वंचित रह गए हैं इसके पीछे कतिपय समस्याएं हैं प्रशासनिक स्तर पर उनमें सुधार की जरूरत है यह कुछ बिंदुओं पर सुधार कर दिया जाए तो तमाम आदिवासी परिवार को जमीनों पर मालिकाना हक मिल जाएगा इसी तरह राज्यमंत्री ने म्योरपुर हवाई अड्डे के निर्माण में हो रही देरी पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अनुरोध किया कि आपके हस्तक्षेप से शीघ्र पूर्ण हो सकता है मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि हमारी सरकार की प्राथमिकता में आदिवासी सर्वोपरि हैं उनके किसी भी हक को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि म्योरपुर हवाई पट्टी के निर्माण में जो भी समस्याएं आ रही हैं हम उसके लिए संबंधित विचार विमर्श कर परियोजना को पूर्ण कराएंगे।