वनाधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त पत्रावलियों का शीघ्र निस्तारण किया जाये सुनिश्चित- मा0 मंत्री संजीव कुमार गोंड़
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)मा0 राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग विभाग उत्तर प्रदेश श्री संजीव कुमार गोंड़ की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में वनाधिकार अधिनियम समिति की बैठक की गयी, बैठक के दौरान मा0 मंत्री जी ने उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप अनुसूचित जनजाति व अन्य परम्परागत वनाधिकार के तहत पात्र व्यक्तियों को वनाधिकार अधिनियम के तहत पट्टे के आवंटन का कार्य किया जा रहा है, सम्बन्धित अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्रों की ग्राम सभाओं में जाकर वनाधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त दावे व आपत्तियों का निराकरण कराना सुनिश्चित करें और जो पात्र व्यक्ति हैं, उन्हें वनाधिकार अधिनियम के तहत पट्टा देने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
इस दौरान जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने वनाधिकार अधिनियम के तहत अब तक किये गये पट्टा वितरण के कार्यों की भी प्रगति के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी ली और उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वनाधिकार अधिनियम से सम्बन्धित जो भी पत्रावलियां हैं, उसका समय से स्थलीय निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इस मौके पर सेवाकुंज आश्रम संस्थान के श्री आनन्द जी, उप जिलाधिकारी राबर्ट्सगंज श्री रमेश कुमार ,उप जिलाधिकारी घोरावल श्री श्याम प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी दुद्धी श्री शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, डी0एफ0ओ0 ओबरा श्री अनुराग प्रियदर्शी, समाज कल्याण अधिकारी श्री रमाशंकर यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।