रेणुकूट की बेटी ने फैशन के क्षेत्र में लहराया परचम, जीता इंडिया ग्लैम सीजन- 4 का ग्रांड फिनाले
बुरोचीफ(देश सामाचार)
सोनभद्र
11-01-2023, रेणुकूट। हिण्डाल्को रेणुकूट की बेटी नेहा शेखावत ने मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन- 4 का ग्रांड फिनाले जीत कर रेणुकूट की नहीं बल्कि जिले का भी नाम रोशन किया है। जयपुर के अनंता रिसोर्ट में आयोजित रविसूर्या ग्रुप एवं अनंता रिसोर्ट प्रजेंट एसकेजे ज्वैलर्स प्रेजेंट मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन- 4 में नेहा ने फैशन के क्षेत्र में अपना परचम लहराया है जहां नेहा शेखावत सीजन की विजेता बनीं।
30 मिस एवं 10 मिसेज कैटेगरी की पार्टिसिपेंट्स के बीच हुए कड़े मुकाबले में मॉडल्स ने रैंप पर बड़े- बड़े ज्वैलरी एवं आउटफिट ब्रांड्स को शोकेस किया। इस मौके पर मिसेज इण्डिया ग्लैम स्टार पूजा राणावत द्वारा इंडिया ग्लैम स्टार अवॉर्ड प्रदान किए गए। इंडिया ग्लैम ऑर्गेनाइजेशन के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक के अनुसार मॉडल्स की ग्रूमिंग और शो की कोरियोग्राफी सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर हैदर अली एंड एंड टीम ने की वहीं मुंबई से आई ने से आरजे देवांगना ने अपनी प्रस्तुति से माहौल को चार चांद लगाए।
नेहा की जीत पर हिण्डाल्को रेणुकूट में रहने वाले उनके परिवारीजनों में जबरदस्त उत्साह है। उनके घर एवं हिण्डाल्को सुरक्षा विभाग में बधाई देने वालों का तांता लगा है। उनके पिता रणवीर सिंह हिण्डाल्को सुरक्षा विभाग में गार्ड के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बेटी की इस उपलब्धि पर अपार हर्ष व्यक्त किया है। वहीं हिण्डाल्को के मुखिया एन. नागेश, मानव संसाधन प्रमुख -जसबीर सिंह, सुरक्षा विभाग के प्रमुख कर्नल (से.नि.) संदीप खन्ना एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने नेहा को शुभकामनाएं दीं हैं। साथ ही इसी प्रकार आगे भी विश्व पटल पर हिण्डाल्को रेणुकूट का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया है।