आलोक सिंह (देश सामाचार)
सोनभद्र
पन्नूगंज कस्बा स्थित शहजादा साहब उदय प्रताप सिंह इंटर कालेज के बगल में एक पंजाब गारमेंट्स कपड़े की दुकान में अचानक बिजली के तार में शार्ट सर्किट होने से अचानक तार जलने लगा ब्लास्ट करने लगा ऊपर तार जल रहा था उसी के नीचे कपड़े की दुकान में दुकानदार ग्राहक का इंतजार कर रहा था कि तार जलने लगा और तार ब्लास्ट करने लगा कपड़े की दुकान जो सुबह से खुली थी उसी के ऊपर बिजली के शार्ट सर्किट से रखी हुई दुकान में कपड़ा, रुई, में आग पकड़ लिया पीड़ित व्यवसाई वीर सिंह उम्र 38 वर्ष पुत्र स्वर्गीय कृपाल सिंह निवासी रामगढ़ थाना पन्नूगंज सोनभद्र के रहने वाले हैं मेन मार्केट में एक भाड़े के मकान पर कपड़े की व्यवसाय करते हैं और उसी से उनका उनके परिवार का जीविकोपार्जन हेतु रामगढ़ बाजार में कपड़े की दुकान संचालित करते हैं की अचानक विद्युत शार्ट सर्किट से उनकी दुकान में आग लग गई आग लगने से हजारों रुपए की क्षति हो गई बताया कि रोज की भांति दुकान के पीछे अपने घर में रहते है और सुबह आकर दुकान खोलकर दुकान में बैठा था कि अचानक रामगढ़ मेन मार्केट की बिजली के तार शार्ट सर्किट हो गया और तार लगा जलने लगा तार इतना तेजी से जलने की आवाज कर रहा था कि किसी दुकानदार को कुछ समझ में नहीं आया की क्या करें और अपने से ब्लास्ट होकर तार टूट गया उसी के आग से व्यवसायी की दुकान मेंभी आग पकड़ लिया बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन लगे बिजली तार में शार्ट सर्किट को कट के गिर जाने से आग अपने से बढ़ गई और दुकान में लगे आग को दुकानदार ने अपने सुजबूझ से बुझादिया आस पास के लोगों की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई थी रामगढ़ व्यवसायियों ने बताया कि रामगढ़ का मेन मार्केट का तार जर्जर हो गया है आए दिन शार्ट सर्किट से दुकानों में आग लगती रहती है इसके कुछ दिन पूर्व रामगढ़ निवासी एक युवक की बिजली के शॉर्ट सर्किट से मौत हो चुकी है लेकिन शासन प्रशासन अभी भी इस जर्जर तार को नहीं बदलवा पाया है।