राबर्ट्सगंज नगर स्थित आर0एस ग्रैण्ड होटल के प्रांगण में अमृत काल के प्रथम बजट 2023-24 पर संगोष्ठि का आयोजन किया गया।
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो) जिसमें बतौर मुख्यअतिथि जनपद सोनभद्र के प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल जी मौजूद रहे। गोष्ठी का शुभारंम्भ मुख्यअतिथि प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल जी जिला प्रभारी अशोक चौरसिया जी, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, सदर विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्य, दुद्धी विधायक रामदुलारे गोंड जी ने गणेश जी के प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर किया।
गोष्ठी की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व संचालन जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद व कृष्णमुरारी गुप्ता ने किया।
बजट पर चर्चा करते हुए मुख्यअतिथि प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल जी ने कहा की यह बजट अमृत काल का पहला आम बजट एक लोककल्याणकारी बजट है यह बजट गांव गरीबो किसानो आदिवासियों दलिता पिछडो शोषितों वंचितो दिव्यांगजनों आर्थिक रुप से पिछडे तथा मध्यम वर्ग के लोगो को सशक्त व सक्षम बनाने वाला बजट है। यह बजट ग्राम विकास कृषि विकास श्रमिक कल्याण इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमंेट डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित पूरे देश के समग्र विकास को समर्पित बजट है। यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा देश के नागरिको को सामाजिक न्याय समानता सम्मान और समान अवसर उपलब्ध कराने वाला बजट है देश का 75वां आम बजट इज आफ लिविंग को बढाने वाला बजट है, यह दुनिया मे सबसे तेज गति से देश को विकास की राह दिखाने वाला और भारत को विश्वगुरु बनाने वाला बजट है। प्रधानमंत्री जी ने इस बजट के माध्यम के माध्यम से पुरानी टैक्स व्यवस्था को खत्म करते हुए मध्यम वर्ग के नौकरी पेशा करने वाले लोगो को ऐतिहासिक तोहफा दिया है अब नौकरी पेशा वाले लोगो को 7लाख रुपये सालाना की आय पर कोई टैक्स नही देना होगा मोटे अनाज उगाने के मोर्चे पर भारत लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है भारत को अन्न का सबसे बडा उत्पादक और दूसरा सबसे बडा निर्यातक देश है मोदी सरकार द्वारा पशु पालन डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देने के साथ कृषि ऋण लक्ष्य को बढाकर 20 लाख करोड रुपये किए जाने का निर्णय का हम सभी लोग स्वागत करते है। प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि यह बजट आजादी के बाद भारत की कल्पना का बजट है इस बजट मे किसान मध्यम वर्ग महिला से लेकर समाज के सभी वर्गाे के विकास की रुपरेखा है, भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ रहा है।
बजट पर चर्चा करते हुए जिला प्रभारी अशोक चौरसिया जी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मे केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा देश के नागरिको को सामाजिक न्याय समानता सम्मान और समान अवसर उपलब्ध कराने वाला बजट है। यह बजट दुनिया में सबसे तेज गति से देश को विकास की राह दिखाने वाला बजट है ऐसे सर्वस्पर्शी समावेशी एवं देश के जन जन और हर क्षेत्र के सर्वांगीण कल्याण के प्रति समर्पित आम बजट के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी एवं उनकी पूरी टीम का हार्दिक अभिनन्दन करते है।
संगोष्ठि की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने आये हुए मुख्यअतिथि जनपद के प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल जी को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया व आये हुए सभी जनप्रतिनिधि पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ताओं व जनपद से आए हुए प्रबुद्ध समुदाय के लोगो का हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन किया।
कार्यक्रम मे मुख्यरुप से पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा, सदर विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्य, दुद्धी विधायक रामदुलारे गोंड, क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा अजीत रावत, रतन लाल गर्ग, पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार, पूर्व एमएलसी केदार नाथ सिंह, अपना दल जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, अनूप तिवारी सहित सभी जिले के पदाधिकारी व मण्डल अध्यक्ष सहित मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी आम प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।