देश सामाचार,ब्यूरो-सोनेभद्र
NCC सिनियर अंडर ऑफिसर अंकित शुक्ला का गणतंत्र दिवस परेड में हुआ सेलेक्शन उत्तर प्रदेश का करेंगे प्रतिनिधित्व । प्रदेश के लिए यह गर्व की बात होगी कि किसान परिवार का बेटा अंकित शुक्ला इस गणतंत्र दिवस दिल्ली में होने वाली परेड में कदमताल करते हुए दिखाई देंगे अंकित शुक्ला शहर क्षेत्र के लखनऊ विश्वविद्यालय में बी ए द्वितीय वर्ष का छात्र हैं साथ ही एनसीसी में कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर हैं वो उत्तर प्रदेश से प्रतिनिधित्व कर रहा हैं बता दें कि अंकित शुक्ला के पिता मनोज शुक्ला एक साधारण किसान हैं, जिनके लिए यह गर्व का क्षण है
अंकित शुक्ला ने बताया कि मेरी उपलब्धि का पूरा श्रेय लेफ्टिनेंट डॉ. उमेश सिंह सर को जाता है जिन्होंने प्रवेश के साथ मुझे हमेशा राजपथ के लिए प्रेरित किया और कहा कि आपको भारतीय सेना को एक अधिकारी के रूप में चुनना है 2022 के बाद अंकित शुक्ला ने फिर से देश का मान बढ़ाया पिता बोले- यह बहुत खुशी की बात अंकित शुक्ला के पिता मनोज शुक्ला कहते हैं कि मेरे लिए यह बहुत खुशी की बात है लेफ्टिनेंट डॉ. उमेश कुमार की कड़ी मेहनत, शक्ति के साथ वह आगे बढ़े है यह शहर के लिए बड़ी गौरव की बात है कि 5 साल बाद सुनहरा मौका आया हुआ है वहीं अंकित शुक्ला का मित्र अश्वनी बताता हैं कि मेरा और अंकित शुक्ला का सेलेक्शन साथ में हुआ था हम आईजीसी कैंप तक साथ में गए थे। दुर्घटना वंश मैं वहां तक नहीं जा पाया और उसका सेलेक्शन राजपथ के लिए हो गया आरडीसी में चयन की प्रक्रिया बेहद कठिन एनसीसी सीनियर अंकित शुक्ला ने बताया कि आरडीसी में चयन की प्रक्रिया बेहद कठिन होती है 3 महीने की कड़ी मेहनत के बाद कैडेट को यह पद मिलता है महाविद्यालय स्तर से प्रारंभ कर पुनः बटालियन स्तर पर और उसके बाद मुख्यालय द्वारा चयनित विद्यार्थियों को आईजीसी कैंप में भेजा जाता है, जहां से उत्तर प्रदेश निदेशालय की टीम का चयन किया जाता है एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर अंकित शुक्ला ने बताया इस बार 26 जनवरी 2023 को दिल्ली कैंट के करियप्पा परेड ग्राउंड में 74वें राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर आरडीसी 2023 में यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत 19 मित्र देशों के कैडेट और अधिकारी भाग लेंगे कड़ी प्रतिस्पर्धा और कठिन मापदंडों के आधार पर होने वाले चयन में युवाओं का पिछले एक दशक से दबदबा रहा है इस बार भी 54 बटालियन के प्रथम युवा का अंकित शुक्ला का चयन आरडीसी कैम्प के लिए हुआ है जो 26 जनवरी को दिल्ली में राजपथ पर होने वाली परेड में शामिल होकर अन्य राज्यों के कैडेट्स के साथ सलामी देंगे अंकित शुक्ला ने जानकारी दी प्रतियोगिताओं, राष्ट्रीय एकता जागरूकता कार्यक्रमों और विभिन्न संस्थागत प्रशिक्षण प्रतियोगिताओं जैसी अनेक गतिविधियों में भाग लेंगे उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस परेड में दो एनसीसी मार्चिंग दल भाग लेंगे। इस असंख्य और चुनौती वाली गतिविधियों का समापन 28 जनवरी 2023 की शाम को पीएम की रैली के साथ होगा