देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)। पावरलिफ्टिंग में नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल जीत चुकी रजनी अग्रहरी को विगत दिनों संत कीनाराम पब्लिक स्कूल लोढ़ी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। बता दे कि सोनभद्र जनपद के मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के बड़ौली गांव की निवासी रजनी अग्रहरी अयोध्या में आयोजित स्टेट लेवल के प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल, कानपुर में आयोजित स्टेट लेवल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल, टाटानगर जमशेदपुर में आयोजित नेशनल लेवल में गोल्ड मेडल और स्ट्रांग वुमन का मेडल तथा छत्तीसगढ़ में नेशनल लेवल की प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है।
इनके सम्मानित होने पर सोनभद्र के खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
इस दौरान तीरंदाजी पावरलिफ्टिंग सहित अन्य खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डाॅ0 मुथु कुमार स्वामी बी0 मण्डलायुक्त मीरजापुर मण्डल, राकेश प्रकाश सिंह डी0आई0जी0 मीरजापुर, चन्द्र विजय सिंह जिलाधिकारी, डाॅ0 यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक, सौरभ गंगवार मुख्य विकास अधिकारी, हरिश्चन्द्रा रजिस्टार एम0जी0वी0के0पी0 वाराणसी, डाॅ0 गया सिंह फाउण्डर संत कीनाराम ग्रुप एजुकेशनल, डाॅ0 गोपाल सिंह प्रिन्सिपल संत कीनाराम पी0जी0 कालेज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।