मुहम्मद इमरान बख्शी (चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र-अनपरा ) हिंडालको रेणुसागर पावर डिवीज़न पर्यावरण के प्रति सदैव सजग है, रेणुसागर पर्यावरण संतुलन बेहतर बनाये रखने के लिए सदैव प्रयासरत रहता है इसी क्रम में गत दिवस ऊर्जांचल दौरे पर आये बन पर्यावरण मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना व टीम ने रेणुसागर स्थित पुराने ऐश बाध पर पौधरोपण किया तथा कई एकड़ में फैले राख पर बने पार्क व हरियाली देख कर गदगद होते हुए रेणुसागर प्रबंधन की तारीफ की तथा कहा कि पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति अधिक से अधिक मात्रा में पौधरोपण जरूर करे और उससे भी ज्यादा जरुरी है कि पौधरोपण को संरक्छित और विकसित करे, उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हमारा देश कोविद -१९ कि त्रासदी से गुजरा जिसमे ऑक्सीजन कि कमी के कारन कितने लोगो को अपंनी जान गवानी पड़ी , यदि हम पौधरोपण करते और उन्हे बचाते तो वह बृछ हमें चौबीस घंटे ऑक्ससीजन प्रदान करते i उन्होंने उपस्थित सभी से जोर देकर कहा कि पर्यावरण कि सुरक्छा के लिए हमें अपने आस पास के वातावरण को हरा भरा और परदूसण मुक्त रखने के लिए पौधरोपण जरुरी है i अंत में रेणुसागर पावर डिवीज़नके प्रमुख के पी यादव ने उपस्थित सभी का आभार बयक्त करते हुए कहा कि रेणुसागर प्रबंधन द्वारा प्रदूषण कि रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे है संसथान पुराने ऐश बाध पर बृहद रूप से फलदार एवं छायादार पौधे का रोपण किया है और भभिस्य में भी पौधरोपण के प्रति कटिबध है , उन्होंने कहा कि हमारे आवासीय परिसर में भी कॉलोनी वासियो द्वारा पर्यावरण को संरक्छित करने के लिए आवंटित आवासो में फलदार पौध लगाया जा रहा है I साथ ही साथ संसथान पुराने ऐश बाध पर नछत्र पार्क , बटरफ्लाई पार्क के अलावा छेत्रिय परदूसण अधिकारी के पहल पर मियावाकि पद्धति द्वारा पौधरोपण किया है जो जनपद सोनभद्र का पहला पार्क है I इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रशासनिक अधिकारियो के अलावा मानव संसाधन प्रमुख शैलेश विक्रम सिंह , परेश ढोले व कर्नल जयदीप मिश्रा,के के मौर्या आदि उपस्थित थे I