आलोक सिंह( संवाददाता)
देश सामाचार,सोनभद्र
युवाओं के लिए वरदान साबित हो रहा मित्र सेवा फाउंडेशन
ग्रामवासी बैंकिंग की सारी सेवाएं उपलब्ध महिला सशक्तिकरण में भी आगे
सोनभद्र – मित्र सेवा फाउंडेशन की दूसरी वर्षगांठ मित्रसेवा कार्यालय बंजरिया ( चतरा) एव घोरावल में मनाया गया ।आप को बता दे की मित्रसेवा फाउंडेशन का गठन शनिवार को हुआ था। मित्रसेवा फाउंडेशन के एमडी प्रेम सिंह आज़ाद ने गठन किया था। वही शनिवार को दो वर्ष पूरे होने पर पूरे जिले में बहुत ही धूम धाम से स्थापना दिवस मित्रसेवक मना रहे है। स्थापना दिवस पर कार्यालय पर उपस्थित मित्रसेवा से सीनियर मैनेजर अभय त्रिपाठी ने बताया कि दो वर्षो में मित्रसेवा के द्वारा पूरे भारत में लगभग 20 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार मुहैया कराया गया और 2025 तक मित्रसेवा पूरे भारत में पांच लाख बेरोजगारों को रोजगार देंगे का मुहैया कराने का संकल्प लिया है । इसी क्रम में मित्रसेवा महिला शक्तिकरण पर भी विशेष ध्यान दे रहा है जिसमें शिक्षित , अशिक्षित सभी वर्ग की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की विशेष मुहिम चलाई जा रही है इस दौरान अभय ने बताया कि मित्रसेवा बंजरिया ब्रांच के माध्यम से ग्रामवासी,बैंकिंग की सारी सुविधाएं ले सकते है जैसे, गोल्ड लोन,होम लोन, प्रापर्टी लोन, डेली डिपॉजिट, आरडी, एफडी, ट्रैक्टर लोन,बिजनेस लोन, इत्यादि सेवाओ का लाभ ले सकता है एव वहां से जुड़कर अपने ही गाँव क्षेत्र में रोजगार एव स्वरोजगार शुरू कर सकते है । इस दौरान वहा पर उपस्थित मित्रसेवा एरिया इंचार्ज भोलेनाथ गुप्ता, एग्जीक्यूटिव राकेश केशरी , एरिया इंचार्ज विकास त्रिपाठी, सुशील त्रिपाठी, फील्ड एग्जेक्युटिव सूरज मिश्रा, शिवप्रकाश सिंह ( समाज सेवी), राजेश गुप्ता(ग्राम प्रधान) FE- जितेंद्र, सत्यप्रकाश ,सुनील चंद्र,दीपक मौर्य,अनूप विश्वकर्मा, अनिल,श्याम बाबू,संदीप मौर्या आदि ग्रामवासी एव क्षेत्रवासी मौजूद रहे।