मा0 उप मुख्य मंत्री जी ने जनपद भ्रमण के दौरान जिला संयुक्त चिकित्सालय, कस्तुरबा बालिका विद्यालय, गोवंश आश्रय स्थल, मलीन बस्ती राबर्ट्सगंज का किया गया स्थलीय निरीक्षण
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)जनपद सोनभद्र में दो दिवसीय भ्रमण के दौरान मा0 उप मुख्य मंत्री श्री बृजेश पाठक जी ने आज सुबह जिला संयुक्त चिकित्सालय सोनभद्र का औचक स्थलीय निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया, अस्पताल के विभिन्न वार्डों में जाकर सम्बन्धित चिकित्सक व कार्मिकों से यथास्थिति के बारे में जानकारी की। उन्होंने कहा कि जिन मरीजों का ईलाज अस्पताल में चल रहा है, उन्हें दवाएं अस्पताल से दी जाये, बाहर की दवाएं कदापि न मंगायी जाये, मरीजों को उपलब्ध कराये जा रहे भोजन की गुणवत्ता का भी जायजा लिया, उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये, भर्ती मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत न उठानी पड़े, इसका पूरा ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित डाॅक्टर अपने निर्धारित रोस्टर के अनुसार समय से ड्यूटी करना सुनिश्चित करें, जिससे मरीजों का समय से ईलाज किया जा सके और उन्हें कठिनाईयों का सामना न करना पड़ें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देेशित करते हुए कहा कि प्रसव कराने के लिए लोगों को जागरूक किया जाये और उन्हें समझाया जाये कि प्राईवेट अस्पताल में ज्यादा पैसा लगता है, इसलिए सरकारी अस्पताल में प्रसव के साथ ही अन्य बीमारियों का भी ईलाज करायें, जो पूर्णतः निःशुल्क सेवा है।
इसी प्रकार से मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने कस्तूरबा गाॅधी बालिका विद्यालय उरमौरा राबर्ट्सगंज का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर की स्थिति को देखने के बाद छात्राओं के कक्षा में जाकर छात्राओं से वार्ता कर उनको दी जा शिक्षा की गुणवत्ता की जानकारी की और छात्राओं से बात कर उनके बौद्धिक स्तर को जाना। इस दौरान उन्होंने स्कूल द्वारा छात्राओं को दी जा रही सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, छात्राओं ने एक साथ एक स्वर में कविता व गीत को सुनाया, जिस पर मा0 उप मंत्री जी ने प्रसन्नता व्यक्त की और छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पढ़ायी के प्रति अपने लगन को कम नहीं करना है, आप लोग देश के भविष्य हैं। इस मौके पर उन्होंने विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिकाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि छात्राओं को पढ़ाने के प्रति सजग रहते हुए बेहतर शिक्षा प्रदान करने का कार्य करें और निर्धारित पाठ्यक्रम को समय से पूर्ण करायें, और उनके बौद्धित स्तर को भी आंकते रहें।
इसी प्रकार से मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने गोवंश आश्रय स्थल राबर्ट्सगंज पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया, उन्होंने परिसर का जायजा लिया और गोवंशों को दिये जा रहे चारा,भूख आदि आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी की, इस दौरान उन्होंने गोवंशों को टीका लगाकर पूजा की, उन्हें गुड़, केला खिलाया गया। इस दौरान गरीब महिला को एक गाय दान में दिया गया और गाय से प्राप्त दूध का सेवन करने पर बल दिया गया। इस मौके पर मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने परिसर में गोवंशों को चारो ओर घूम-घूम कर देखा और उन्हें किसी प्रकार का बीमारी व परेशानी है की नहीं इसकी गहराई से जायजा लिया, उन्होंने सम्बन्धितो को निर्देशित करते हुए कहा कि गोवंशों को खाने, पीने के लिए शुद्ध पानी की पर्याप्त व्यवस्था कराना सुनिश्चत करें, ताकि किसी प्रकार की समस्या न होने पायें और समय-समय पर इनकी जाॅच/टीकाकरण भी कराया जाये, जिससे इनको बीमारी का पता लग सके और समय से पहले दवा-ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराकर ठीक किया जा सके।
इसी प्रकार से मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने मलिन बस्ती राबर्ट्सगंज में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को बड़े ही सरल भाव से सुना व उनके दुःख-दर्द को जाना। इस दौरान कुछ नागरिकों ने पीने के पानी की समस्या से अवगत कराया, जिस पर मा0 उप मुख्यमत्री जी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यहां के नागरिकों पीने के लिए पानी की तत्काल सुविधा उपलब्ध कराया जाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये, इसके बाद उन्होंने बस्ती के सड़क व नाली का भी जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास से लाभान्वित एक व्यक्ति से बात-चीत कर आवास मिलने पर किस तरह की अनुभूति हो रही है, के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, तो उस व्यक्ति ने बताया कि मेरे लिए बहुत ही अच्छा है, मेरा सारा परिवार इस मकान में अपना गुजर बसर कर रहा है और मुझे बहुत खुशी हो रही है। इस मौके पर मा0 विधायक सदर श्री भूपेश चैबे, मा0 विधायक घोरावल श्री अनिल कुमार मौर्या, मण्डलायुक्त मीरजापुर डाॅ0 मुथु कुमार स्वामी बी0, जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह,मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अजीत चैबे, उप जिलाधिकारी सदर श्री रमेश कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री विशाल सिंह, जिला स्तरीय अधिकारीगण,जनप्रतिनिगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहेें।