मा0 उप मुख्य मंत्री जी ने जनपद भ्रमण के दौरान केकराही के पंचायत भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक विद्यालय का किया गया स्थलीय निरीक्षण
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)जनपद सोनभद्र में दो दिवसीय भ्रमण के दौरान मा0 उप मुख्य मंत्री श्री बृजेश पाठक जी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केकराही का स्थलीय निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केकराही में लोगों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सम्बन्धितों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों का बेहतर तरीके से जाॅच कर दवा-ईलाज किया जाये और इन लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करते हुए, बताया जाये कि सहीं ढंग से साफ-सफाई का ध्यान देने की वजह से कई तरह की गंभीर बीमारी पैदा हो सकती है, इसलिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि लोगों का अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाया जाये और उन्हें गंभीर बीमारी होने पर 5 लाख तक की निःशुल्क ईलाज की सुविधा प्रदान की जायेगी इसके सम्बन्ध में भी जागरूक किया जाये।
इसी प्रकार से मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने पंचायत भवन का निरीक्षण किया और पंचायत सहायक कक्ष को देखा, इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को किस तरह से सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाता है के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन में आने वाले लोगों को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाये और किस तरह से लाभ मिलेगा इसके बारे में भी उन्हें जागरूक किया जाये।
इसी प्रकार से मा0 उप मुख्यमंत्री जी द्वारा प्राथमिक विद्यालय केकराही का स्थलीय निरीक्षण किया गया, इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को दी जा रही शिक्षा गुणवत्ता की स्थिति का जायजा लिया और बच्चों से पढ़ायी जा रही विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बच्चों से मीड-डे-मील योजना के तहत मिलने वाले भोजन के बारे में जानकारी प्राप्त की, तो बच्चों द्वारा बताया गया कि हम लोंगों को समय से व बदल-बदल कर भोजन मिलता है, जिस पर मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने संतोष व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने अध्यापक/अध्यापिकाओं से कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा दिया जाये, जिससे इनका शुरूआत पठन-पाठन मजबूत हो सके, ताकि यही बच्चें आगे चलकर अपने भविष्य का निर्माण करने में सक्षम बन सकें। इस दौरान उन्होंने स्कूल परिसर, शौचालय, पीने के लिए पानी की व्यवस्था आदि स्थिति का जायजा लिया और सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय में जो भी जरूरी-जरूरत की आवश्यकता हो, उसे तत्काल ठीक करा लिया जाये, जिससे छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की समस्या न होने पायें। इस मौके पर मा0 विधायक सदर श्री भूपेश चैबे, मा0 विधायक घोरावल श्री अनिल कुमार मौर्या, मण्डलायुक्त मीरजापुर डाॅ0 मुथु कुमार स्वामी बी0, जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह,मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अजीत चैबे, उप जिलाधिकारी सदर श्री रमेश कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री विशाल सिंह, जिला स्तरीय अधिकारीगण,जनप्रतिनिगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहेें।