देश समाचार (सोनभद्र/गुरमा), सेंचुरी रेंज गुरमा अंतर्गत मारकुंडी घाटी में बुधवार की देर शाम ट्रक की चपेट में आकर एक तेंदुआ की मौत हो गई।बताया जाता है कि बुधवार की रात तकरीबन नव बजे मारकुंडी घाटी में सोन इको प्वाइंट के समीप खाली ट्रक घाटी मे उतर रही थी इसी दौरान जंगल से निकलकर तेंदुआ घाटी पार करने लगा इसी दौरान आज्ञात ट्रक के चपेट मे आकर तेज धक्के से जख्मी होकर मौत हो गई घटना की जानकारी होते ही आसपास के राहगीरों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। कुछ लोग मौके पर पहुंच कर मृत तेंदुए की शव को सेलफी लेने लगे। सूचना पर तत्काल गुरमा रेंजर चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी रेज के टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थित से अवगत होते हुए मृत तेंदुआ को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।गुरमा रेज मे तेंदुए की मौजदूगी लेकर चर्चाए है की मृत तेंदुए का जोडा भी साथ रहा होगा अंदेशा है की यह बात सत्य होगी तो मृतक तेंदुए की जोड़ा खोजने के लिए आप-पास भटकेगा तथा हिंसक हो सकता है। स्थानीय लोग अपने घर के सदस्यो को मारकुंडी घाटी तथा जंगल के आस-पास रात्री के समय ना निकलने का सलाह दे रहे है। गुरमा रेंजर चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी ने बताया की मृत तेंदुए की शव को कब्जे मे ले लिए है नर अथवा मादा है इसकी सुबह जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।