मांगों को लेकर ग्राम प्रधानों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन।
संवाददाता -सुरेश यादव
सोनभद्र /चोपन देश समाचार ग्राम प्रधान संघ की बैठक गुरुवार को स्थानीय ब्लॉक सभागार में हुई। जिसमें विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। बाद में पदाधिकारियों ने ग्राम प्रधान रामसजीवन यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन एडीओ पंचायत अजय सिंह को सौंपा। प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामसजीवन यादव के नेतृत्व में प्रधानों ने एडीओ पंचायत को सौंपे ज्ञापन में बताया कि मनरेगा योजना में मोबाइल ऐप द्वारा हाजिरी लगाने को लेकर भी समस्या हो गई है क्योंकि जनपद सोनभद्र में अधिकांश ग्राम पंचायतों में नेटवर्क की समस्या बनी हुई है ऐसी दशा में कार्यस्थल पर मोबाइल ऐप द्वारा मजदूरों की हाजिरी नहीं लगाई जा सकती तथा मुख्यमंत्री द्वारा 15 दिसंबर 2021 को उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों से ग्राम प्रधानों को लखनऊ में बुलाकर उनके सम्मेलन में यह घोषणा की थी कि 5 लाख तक के वित्तीय स्वीकृति का अधिकार पंचायतों को सौंप दिए जाएंगे तथा मनरेगा योजना के डोगल अब ग्राम पंचायतों में ही ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा लगाए जाएंगे किंतु उसका शासनादेश अभी तक जारी नहीं हुआ। राज्य वित्त एवं केंद्रीय वित्त की धनराशी जो पंचायत के खाते में भेजी जा रही है उससे पंचायतों की मूलभूत समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है जबकि शहरी क्षेत्रों में अधिक दर से धनराशी भेजी जाती है। ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में एक ही दर से धनराशी भेजी जाए व ग्राम प्रधानों एवं पंचायत में अन्य संविदा कर्मियों तथा बिजली बिल के भुगतान की अलग से धनराशि खाते में भेजी जाए, पंचायत के अंतर्गत निहित ग्राम सभा की संपत्तियों का सीमाकन न होने के कारण अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है तत्काल सीमांकन की आवश्यकता है। प्रधानों की सुरक्षा हेतु उनके अनुरोध पर प्राथमिकता के आधार पर शस्त्र लाइसेंस प्रदान किए जाएं तथा कोटेदारो द्वारा ग्राम प्रधानों से बिना वितरण रजिस्टर प्रमाणित कराए ही अगला डिमांड कर लिया जाता है इस पर तत्काल रोक लगाई जाए। उपरोक्त सभी मांगो को यथाशीघ्र पूर्ण कराने की प्रधानों ने मांग की। इस मौके पर लक्ष्मी जायसवाल,रामप्रताप साहनी, राम नगीना, पकौड़ी कतवारू,धर्मू, राजेश, किस्मतिया, दुर्गेश यादव, अशोक कुमार मौर्य, सुमन,धनेश कुमार इत्यादि ग्राम प्रधान मौजूद रहे।