महापौर ने जलमहल की पाल पर इंदिरा रसोई में महिलाओं को निःशुल्क भोजन परोसा महापौर ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों संग आगन्तुकों के साथ भोजन किया
देश समाचार (जयपुर/ब्यूरो)। महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर ने जलमहल की पाल पर नगर निगम की ओर से हैनीमेन चैरिटेबल मिशन सोसायटी द्वारा संचालित इंदिरा रसोई में अन्तराष्ट््रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं को निःशुल्क भोजन परोसा व जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों सहित आगन्तुकों के संग बैठकर भोजन किया ।
श्रीमती गुर्जर ने वहाॅं आई महिलाओं व बालिकाओं से बातचीत की व भोजन की गुणवत्ता व साफ-सफाई को लेकर फीडबैक भी लिया साथ ही उनसे रसोई को ओर बेहतर बनाने के बारे में सुझाव भी मांगे ।
भोजन करने के बाद जब श्रीमती गुर्जर वापिस लोटने लगी तो वार्ड 61 के पार्षद भूपेन्द्र मीणा ने शिकायत की कि जहाॅं रसोई संचालित हो रही है वहाॅं पार्किगं संचालित की जा रही है इस पर महापौर ने हाथों हाथ वहाॅं मौजूद ठेकेदार को निर्देश दिये कि यहाॅं पार्किगं शुल्क नहीं वसूला जाए व वहाॅं पार्किंग दरों को दर्शाते बोर्ड को सतर्कता शाखा के कर्मियों से उतरवा दिया ।
इस अवसर पर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सोनिया, राजस्व अधिकारी सुरेश चैहान आदि उपस्थित रहे ।