मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर रावर्टसगंज नगर में साईं बाबा की पालकी यात्रा मे शामिल श्रद्धालुओं को जायसवाल यूथ क्लब सोनभद्र के द्वारा सिविल लाइन रोड (रवि फोटो स्टेट) पर खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया एवं पानी पिलाया गया
देश समाचार सोनभद्र/ब्यूरो मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर रावर्टसगंज नगर में साईं बाबा की पालकी यात्रा मे शामिल श्रद्धालुओं को जायसवाल यूथ क्लब सोनभद्र के द्वारा सिविल लाइन रोड (रवि फोटो स्टेट) पर खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया एवं पानी पिलाया गया । जायसवाल यूथ क्लब के अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा की सभी पर्व पर जायसवाल यूथ क्लब कार्यक्रम रखता है सामाजिक कार्य पर हम लोगो के द्वारा सहयोग किया जाता हैं ।हर वर्ग से हम आवाह्न करते हैं कि समाज के हित के लिए सब आगे आए। महामंत्री विनय जायसवाल ने उपस्थित संस्था के पदाधिकारियों एवम सदस्यों का आभार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम मुख्य रूप श्री दीपचंद्र जायसवाल, श्री अखिलेश जायसवाल, अमित जायसवाल सयोजक,विनोद ,पवन, रमण, पी . के . जायसवाल,शरण,श्री मनोज,अमित,रवि,अजीत, मुकेश,रोहित,चंदन,संतोष, धर्मचंद,राजेश,निखिल,प्रदीप, आनंद,विवेक,सूर्या,दिलीप,शालू ,व चंदन जयसवाल।