ब्लॉक बी परियोजना में आयोजित हुई 13 वी अन्तरक्षेत्रीय प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता 2022-23
मुहम्मद इमरान बख्शी(चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)आपातकालीन स्थिति में प्रभावी प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने के लिए एवं आवश्यक कौशल के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ब्लॉक बी क्षेत्र में महाप्रबंधक श्री सईद ग़ोरी के मार्गदर्शन में दिनाँक 22/1/2023 को एक दिवसीय 13 वी अन्तरक्षेत्रीय प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 13 वी अन्तरक्षेत्रीय प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता का शुभारंभ एवं समापन बतौर मुख्य अतिथि के रूप परमआदरणीय श्री अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (तकनीकी) , एन सी एल उपस्थिति में हुआ. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आदरणीय श्री रजनीश नारायण, निदेशक (वित्त) , एन सी एल उपस्थित रहे. यह प्रतियोगिता खनिको, आम जनों एवं बच्चों को कोयला खदानों में होने वाली विभिन्न दुर्घटनाओं के प्रति प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहित करने और उन्हें हस्तक्षेप के लिए आवश्यक आत्मविश्वास से लैस करने के लिए आयोजित की गई है।
मुख्य अतिथि श्री अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (तकनीकी) , एन सी एल ने अपने संदेश में बताया कि सभी प्रकार के व्यावसायों एवं कोयले से जुड़े कार्यस्थलों पर कर्मचारियों की जिम्मेदारी है कि वह विभिन्न दुर्घटनाओं से संबंधित प्राथमिक उपचार के बारें में समझे और यह सुनिश्चित करें कि उनके कार्यस्थलों पर पर्याप्त और उचित प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्ति हर समय उपस्थित हो ताकि दुर्घटनाओ से होने वाली क्षति को कम से कम किया जा सके एवं इसके साथ ही हमें प्राथमिक चिकित्सा सुविधाओं तक पहुंच भी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।
हर साल की तरह इस साल भी एन सी एल में प्राथमिक चिकित्सा के बारे में खनिको,आम जनों, बच्चों और युवाओं के ज्ञान में सुधार करने और उन्हें गंभीर परिस्थितियों के लिए तैयार करने के लिए प्राथमिक चिकित्सा प्रतियोगिता आयोजित की गई है। ब्लॉक बी में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में एन सी एल से 14 प्रतिभागी टीम शामिल हुईं जिसमें स्कूल के विद्यार्थियो, मेडिकल प्रशासन, महिला कर्मचारी एवं माइनिंग से जुड़े कर्मचारी एवं अधिकारी शामिल थे. कार्यक्रम में सभी टीमो को मार्च पास्ट, प्राथमिक उपचार की विभिन्न थीम के अंतर्गत लगाई गई प्रदर्शनी, अंडर ग्राउंड खदान एवं ओपन कास्ट खदान में होने वाली दुर्घटनाओं से संबंधित स्ट्रेचर ड्रिल एवं प्राथमिक उपचार से संबंधित प्रैक्टिकल एवं थ्योरी के आधार पर अंक प्रदान किए गए. टीमो द्वारा इलेक्ट्रिक शॉक, स्पाइनल इंज्यूरी, बर्न इंज्यूरी, मस्तिष्क इंज्यूरी, हार्ट अटैक इत्यादि थीमो पर ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी लगायी गयी.
13 वी अन्तरक्षेत्रीय प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता 2022-23 में मार्च पास्ट प्रतियोगिता में खड़िया ने बाजी मारी वही वाइवा राउन्ड में टीम ए में अमलोहरी, टीम बी में निगाही, टीम सी एन एस सी, टीम डी निगाही ने जीत हासिल की. माडल प्रदर्शनी में जयंत ने बाजी मारी. वाइवा राउन्ड में टीम ए में अमलोहरी, टीम बी में निगाही, टीम सी एन एस सी, टीम डी निगाही एवं टीम ई निगाही ने जीत हासिल की. स्ट्रेचर ड्रिल में टीम ए में खड़िया, टीम बी में दूधीचुआ , टीम सी एन एस सी, टीम डी निगाही एवं टीम ई में निगाही ने जीत हासिल की. प्रतियोगिता में सबसे बेह्तरीन प्रदर्शन करने का खिताब टीम ए में अमलोहरी, टीम बी में निगाही, टीम सी ( महिला वर्ग) में एन एस सी, टीम डी नें निगाही एवं टीम ई (विद्यार्थियों की टीम) निगाही को प्राप्त किया.
पारितोषिक एवं समापन समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में परमआदरणीयश्री अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (तकनीकी) , एन सी एल; आदरणीय श्री रजनीश नारायणकुमार, निदेशक (वित्त) , एन सी एल ; सी एम ओ श्रीमती संगीता तिवारी, नेहरू शताब्दी अस्पताल, एन सी एल; श्री पी. डी. राठी महाप्रबंधक (सैफी एवं रेस्क्यू), ब्लॉक बी के महाप्रबंधक सईद ग़ोरी, विभिन्न परियोजनाओं के माननीय महाप्रबंधक, एपेक्स जेसीसी के सभी माननीय प्रतिनिधि एवं सदस्य , सी एम ओ आई के माननीय प्रतिनिधि एवं सदस्य, एन सी एल के विभिन्न विभागीय एच ओ डीस एवं ब्लॉक बी क्षेत्र के समस्त जेसीसी सदस्य एवं सी एम ओ आई के प्रतिनिधि के साथ साथ एन सी एल के सभी परियोजना से आए प्रतिभागी एवं अधिकारी गण उपस्थित थे.