ब्लाॅक राबर्ट्सगंज, घोरावल, करमा व चतरा में मा0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का हुआ आयोजन माननीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 422 जोड़े एक-दूजे के हुए
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समारोह के अन्तर्गत जनपद में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लाॅक राबर्ट्सगंज में 111 जोड़े एक-दूजे के हुए जहाॅ पर विधायक घोरावल डाॅ0 अनिल कुमार मौर्या, जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अजीत चैबे, जिलाध्यक्ष अपना दल श्री सत्यनारायण पटेल, ब्लाक प्रमुख चोपन श्रीमती लीलावती,
ब्लाक प्रमुख सदर श्री अजीत रावत आदि ने वर-वधू को आशिर्वाद देते हुए उनके सुखद जीवन की मंगल कामना की। इसी प्रकार से ब्लाक चतरा में 129 जोड़े एक-दूजे के हुए, इस दौरान मा0 विधायक सदर श्री भूपेश चैबे, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री अजीत चैबे, मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद जीवन की मंगल कामना की, इसी प्रकार से घोरावल ब्लाक में कुल 106 जोड़े एक-दूजे के हुए, जिसमें विधायक घोरावल श्री अनिल कुमार मौर्या, मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान, परियोजना निदेशक श्री आर0एस0 मौर्या, ब्लाक प्रमुख घोरावल, ब्लाक प्रमुख राबर्ट्सगंज, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री रमाशंकर यादव ने वर-वधू को अपना आशीर्वाद देकर उनके सुखद जीवन की मंगल कामना की। इसी प्रकार से करमा ब्लाक में कुल 76 जोड़े एक-दूजे के हुए, जिसमें विधायक घोरावल श्री अनिल कुमार मौर्या, ब्लाक प्रमुख करमा श्री सीमा देवी ने वर-वधू को अपना आशीर्वाद देकर उनके सुखद जीवन की मंगल कामना की, आज जनपद में चार ब्लाकों में कुल 422 जोड़े एक दूजे के हुए। इस योजना के तहत 51-51 हजार रूपये प्रति जोडे सरकार की तरफ से खर्च किये जा रहे हैं, जिसमें 35-35 हजार की रकम कन्या के खाते मे भेजी जा रही है और प्रति जोडे 10-10 हजार रूपये के घर-गृहस्थी के समान तथा 06-06 हजार रूपये प्रति जोडे़ शादी समारोह पर खर्च किये जा रहे हैं, आयोजित सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम में ग्रासिम कम्पनी रेनुकूट द्वारा विवाहित जोड़ों को बेडशीट उपलब्ध करायी गयी।